छपरा जिले के रिविलगंज थाने के गोरिया छपरा श्मशान घाट स्थित श्री 1008 सीताराम ब्रह्मचारी आश्रम में गुरुवार की रात अपराधियों ने छह करोड़ की अष्टधातु की पांच मूर्ति लूट लेकर भाग गए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मंदिर के मुख्य को बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया। मौके से पुलिस ने एक कारतूस को भी बरामद किया है। गंभीर रूप से घायल महंत का चल रहा है।


गुरुवार की देर रात दिया घटना को अंजाम -जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब दो बजे के आसपास मठ के महंथ परसुराम दास अपने कमरे से बाहर निकले । हाथ-मुंह धो रहे थे कि घात लगाकर बैठे करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर अंदर सोये मठ के पुजारी बाहर निकले तो उन्हें भी बंदूक दिखाकर मंदिर की चाबी मांग ली। उसके बाद बदमाशों ने मंदिर स्थापित करीब 130 वर्ष पुराना अष्टधातु निर्मित श्रीराम-जानकी, हनुमंत लला, लड्डू गोपाल एवं नारद जी की मूर्ति लेकर फरार हो गये। उसके बाद पुजारी ने मंदिर परिसर के मुख्य द्वार खोलकर बाहर निकले और घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।


घटना को लेकर जांच में जुटी पुलिस-घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये। महंत ने पुलिस को सुचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना के पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें   कल होगी होमगार्ड की फिजिकल परीक्षा, सारी तैयारियां हुईं पूरी


पेड़ के समीप टेबल लगाकर मंदिर में प्रवेश किए थे अपराधी
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधी आश्रम के बाहर दीवार के समीप स्थित एक पेड़ के समीप टेबल लगाकर उसके सहारे आश्रम में प्रवेश किए है। आश्रम में प्रवेश करने के साथ ही अपराधियों ने सबसे पहले मुख्य महंथ परशुराम दास को बंधक बनाकर लूट का प्रयास किया। इस दौरान महंथ के द्वारा विरोध किए जाने पर उनके ऊपर चाकू और लाठी डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया।

सड़क पर उतरे लोग छपरा-मांझी मुख्य मार्ग को किया जाम
लोगों को जैसे ही लूट की घटना की की सूचना मिली आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छपरा-मांझी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में इस तरह घटना की पुनरावृति हो रही है। पुलिस चोरों को पकड़ने एवं चोरी गयी मूर्तियों को बरामद करने में हमेशा नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें   तुगलकी फरमान : गोपालगंज सदर अस्पताल में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक


जल्द होगा मामले का खुलासा
मामले को लेकर रिविलगंज थानाध्क्ष ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि ब्रह्मचारी जी की आश्रम से चोरी हुई मूर्ति की घटना को गंभीरता से लेते गंभीरता से जांच की जजा रही है। घटना में बदमाशों की गिरफ्तारी एवं मूर्ति बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। एसआईटी एवं स्वांग स्क्वाड दास्तां भी लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.