Published on September 25, 2021 7:38 am by MaiBihar Media

सीवान में अपने पति की हत्या में न्याय के लिए केस दर्ज कर चुकी महिला ने अपने सुरक्षा के लिए डीआईजी से गुहार लागाई है। तो एसपी एक्शन में आ गए और बसंतपुर थाना क्षेत्र में पहुंच कर मामले की जानकारी लोगों से ली। एसपी हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्तों के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को शीघ्र शेष बचे सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की हिदायत दी। एसपी ने कहा कि अभियुक्त चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा।

डीआईजी के पास पहुंचा मामला तो एक्शन में आए एसपी

यह भी पढ़ें   सीवान : दाे लाेगाें को गिफ्ट में दी शराब, दोनों की मौत, अब मामला मैनेज करने में जुटी पुलिस

मालूम हो कि शिकायतकर्ता महिला ने सारण के डीआईजी रविंद्र कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही इस बात की मांग की है कि हत्या के मामले में खुलेआम घूम रहे शेष 7 अपराधियों को भी पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएं। मालूम हो कि 16 सितंबर को बसंतपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली उर्फ भूट्टू खां की हत्या कर दी गई। इस मामले में जुल्फिकार की वाइफ ने नामजद 11 अभियुक्तों से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया। जिसके बाद महिला को जान पर खतरा मंडरा रहा है। लिहाजा, गुहार लगाई है। अब एसपी के भ्रमण के बाद महिला ने राहत की सांस ली है।

गिरफ्त से बाहर चल रहे अभियुक्त बने सिर दर्द

यह भी पढ़ें   भारी बारिश से उत्तराखंड में चार लोगों की मौत, यूपी, बिहार और असम में भी बढ़ी चिंता

मालूम हो कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में नामजद 11 अभियुक्तों में से अभी सिर्फ 4 को ही गिरफ्तार किया है, 7 अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं जो नासरा बानो के लिए सिर के दर्द बने हुए हैं। अभियुक्त शिकायतकर्ता और उसके बच्चों को भी जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।  

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.