संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2020 की अंतिम परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। इस परीक्षा में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार टॉप किया है, जो मुंबई आईआईटी से पढ़े हैं। टॅाप-5 में इस बार तीन लड़कियों को जगह मिली है। वहीं, इसबार जिन उम्मीदवारों चयन किया गया, उनमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले 25 लोग भी हैं। इनमें सात ऑर्थोपेडिक दिव्यांग, चार नेत्रहीन, 10 बधिर और चार मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले हैं।
दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने मारी बाजी
वहीं, टॉप-25 उम्मीदवारों में 12 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई हैं। वहीं, भोपाल की जागृति अवस्थी लड़कियों की टॉपर और ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर अंकिता जैन ने अपनी जगह बनाई है, जो इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं। आयोग के मुताबिक इस बार कुल 761 अभ्यार्थी सफल घोषित किए हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) वर्ग से 86, अन्य पिछ़ड़ा वर्ग के 229 हैं। जबकि अनुसूचित जाति के 122 और अनुसूचित जनजाति के 61 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
बता दें कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन इस साल जनवरी में हुआ था। सफल अभ्यर्थियों का अगस्त-सितंबर 2021 में साक्षात्कार हुआ। जिसका आयोग ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष आईएएस के 180, आईएफएस के 36 और आईपीएस के 200 पदों के लिए चयन हुआ है। केंद्रीय सेवा ग्रुप-ए के 302 और ग्रुप बी के 118 पद हैं।