दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार कर्मी शराब का धंधा करते पकड़ा गया। बुधवार को हरनौम रेलवे स्टेशन पर बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस ने छापेमारी कर ट्रेन से 113 लीटर शराब को बरामद किया। मौके से कर्मियों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। एएलटीएफ की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने हरनौत रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की। दरअसल सड़क पर सख्ती बढ़ने के बाद शराब के धंधेबाजों ने रेल को शराब लाने का माध्यम बना लिया है। इसका खुलासा बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस की छापेमारी से हुआ।
राजगीर में शराब की करनी थी डिलिवरी
गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में तीन पेंट्रीकार कर्मी हैं। बोगी से विभिन्न ब्रांडों की कुल 113 लीटर शराब और बीयर बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि खेप की डिलिवरी राजगीर-नालंदा में होनी थी। सूत्रों की मानें तो धंधेबाज सालों से ट्रेन द्वारा दूसरे राज्य से शराब खेप ला रहे थे। जिसकी भनक रेल पुलिस को नहीं थी। यह भी अंदेशा है कि ट्रेन के बिहार में इंट्री के बाद अन्य स्टेशनों पर भी शराब की डिलेवरी की जा रही थी।
गिरफ्तार लोगों में एक यूपी का भी है निवासी
रेल डीएसपी फिरोज आलम ने बताया कि पेंट्रीकार के ठेकेदार और प्रबंधक पर भी केस दर्ज की जाएगी। गिरफ्तार लोगों के साथ और कितने कर्मी शामिल हैं, इसका खुलासा अभी होना बाकि है। शराब व शराब के धंधेबाजों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जााएगा।
लंबे समय से दिल्ली से लाई जा रही थी शराब
बताया जाता है कि धंधेबाजों का नेटवर्क तगड़ा है। बताया जाता है कि लंबे समय से दिल्ली से शराब लाई जा रही थी। रेलकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच होगी। मालूम हो बिहार में शराब की खेप का पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है।