सौ से अधिक छात्र वाले मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक (फिजिकल टीचर) की बहाली होगी। शिक्षकों को प्रति माह 8 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा जबकि 200 रुपए प्रति वर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ उन्हें दिया जााएगा। बता दें कि बुधवार को 8386 शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक पद की स्वीकृति कैबिनेट ने दे दी।


राज्य में 28638 मध्य विद्यालय जिनमें 16 हजार शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक हैं
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 की परीक्षा में कुल 6199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 3508 अभ्यर्थी पास हुए हैं। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से ली गई थी। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में 28638 मध्य विद्यालय हैं। इसमें लगभग 16 हजार शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक हैं।


पंचायत और नगर निकाय के माध्यम से मेधा सूची तैयार कर बहाली
प्रारंभिक शिक्षक की तरह पंचायत और नगर निकाय के माध्यम से मेधा सूची तैयार कर बहाली होनी है। शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा सहित समकक्ष डिग्रीधारी जो शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, वे इस पद पर बहाल हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : बोगस वोटिंग को लेकर सख्त हुआ आयोग, लागू होगा बायोमेट्रिक्स सिस्टम


पंचायत चुनाव संपन्न होते ही प्रक्रिया होगी शुरू
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरीने कहा कि फिजिकल टीचर बहाली के लिए पात्रता परीक्षा के रिजल्ट भी आ चुके हैं। पंचायत चुनाव संपन्न होते ही बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नगर निकाय व पंचायत नियोजन इकाइयों के माध्यम से होगी। बच्चों को शैक्षणिक के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रखने के लिए फिजिकल शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

यह भी पढ़ें   आर्मी भर्ती की नई योजना के विरोध में कल बंद रहेगा पूरा बिहार, छात्रों के संग RJD नेता भी उतरेंगे सड़कों पर