जंक्शन पर टीटीई व चल टिकट परीक्षक बुधवार को ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टॉफ ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले गया-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 03023 में रनिंग टीटीई की हुई पिटाई की घटना के विरोध में उतरे। प्लेटफार्म एक स्थित मुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय के पास प्रदर्शन भी किया। सभी ने काला रिबन लगाकर घटना के विरोध में काम किया व इसकी निंदा की।


जानिए क्या है पूरा मामला

गया-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल के कोच में 18 सितम्बर को जंक्शन पर कार्यरत रनिंग टीटीई रामानुज कुमार गुप्ता को फर्जी टीटीई बताकर डीडीयू रेल मंडल के ट्रेन ड्राइवर राकेश कुमार गुप्ता ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। ट्रेन ड्राइवर को सफर के दौरान जांच के क्रम में टीटीई द्वारा आईकार्ड मांगना नागवार लगा था। पिटाई की घटना को अंजाम देने के लिए कोच में सफर कर रहे अन्य अनधिकृत लोगों को भी शामिल कर लिया था।


घटना के समय अफरा-तफरी का रहा माहौल

रेलवे कर्मियों ने बताया कि घटना के समया जक्शन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम था। वहीं कई यात्रियों ने दोनों को काफी समझाया पर मामला बढ़ता गया। फिर ममला बढ़ता देख मौके पर रेलपुलिस पहुंची व आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। विराेध कर रहें कर्मियों ने कहा कि हमारी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। हमें अधिकृत यात्रा के लिए के लिए कागजात दिया जाए।

यह भी पढ़ें   12 जुलाई से चलेगी गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारणी

रेलवे कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे टीटीई ने ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन्हें समुचित सुरक्षा प्रदान करने व घटना में शामिल ट्रेन ड्राइवर सहित अन्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं रेलवे कर्मियों के द्वारा सफर के दौरान ट्रेन में अधिकृत यात्रा के लिए संबंधित कागजात लेकर सफर करने की मांग की।
ट्रेन ड्राइवर सहित आठ गिरफ्तार
हालांकि घटना के बाद सूचना पर जंक्शन पहुंचने पर हावड़ा गया ट्रेन को आरपीएफ व रेल पुलिस ने अटेंड किया था। मौके से धनबाद रेल मंडल के ट्रेन ड्राइवर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मामला रेल थाना में दर्ज कर ट्रेन ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.