Published on September 23, 2021 9:12 pm by MaiBihar Media

20 सितंबर से मास ड्रग एडमिन्स्ट्रिेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जेल के बंदियों सहित जेल में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारियों को अल्बेंडाजोल तथा डीईसी की गोलियां दी जाएगी। इस संबंध सभी केंद्रीय कारा, मंडल कारा तथा बक्सर के उपकारा के काराधीक्षकों को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अथवा जिला वेक्टर बॉर्न ​डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा उपलब्ध कराएंगे।

फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाया जा रहा अभियान
जारी पत्र में जानकारी दी गयी है कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाया जा रहा है। फाइलेरिया परजीवी से होने वाली मुख्य बीमारियां हाथी पांव एवं हाइड्रोसील है। जिसमें हाथीपांव का कोई इलाज नहीं है। लेकिन साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव की दवा खा लेने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें   छपरा : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अगले माह होने वाली थी शादी


अधिकारी, कैदियों व उनके परिजनों को भी दी जाएगी दवा
राज्य की जेलाें में में मौजूद बंदियों तथा जेल में कार्यरत पदाधिकारी तथा कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को दवा खिलाना जरूरी है ताकि उनको इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। दवा लेने के लिए लोगाें को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। दवा सेवन के लिए कुछ सावधानी भी बरतने की अपील की गई है।


गर्भवती महिला व बच्चों को नहीं दी जाएगी दवा
गर्भवती महिला, 2 वर्ष के कम उम्र के बच्चों तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़ कर सभी को दवा दी जाएगी। इस अभियान को लेकर कर्मियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें   छपरा : गोबरहीं गांव में युवक को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.