Published on September 23, 2021 8:39 pm by MaiBihar Media
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 20 बीएड कॉलेजों में बीएड सत्र, 2021-23 नामांकन के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन बीएड कॉलेजों में काउंसलिंग की रफ्तार काफी धीमी रही। वहीं छात्रों की भीड़ भी कम देखी गई। यह काउंसिलिंग 29 सितंबर तक बीएड कॉलेजों में होगी। अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए कॉलेज पहुंचे।
अभ्यर्थियों को अपना सारा मूल डॉक्यूमेंट लेकर आना जरूरी
काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपना सारा मूल डॉक्यूमेंट लेकर आना होगा। सीएलसी, तीन हजार रूपया अंश शुल्क की जमा रसीद, ऑफर लेटर और चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। नोडल पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र ओझा ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 20 बीएड कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।
2350 सीटों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थी कराएंगे काउंसिलिंग
इस वर्ष 2350 सीटों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे। आगे बताया कि अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय को स्वीकार कर 25 सितंबर तक तीन हजार रूपया अंश शुल्क जमा कर सकते है। 22 से 29 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन होगा।
कागजातों की कमी होने पर बढ़ सकती है परेशानी
निर्धारित समय सीमा के भीतर अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी (एक सेट) एवं मिलान के लिए सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति अपने साथ लेकर आएंगे। काउंसिलिंग/नामांकन के लिए उपस्थित होने से पूर्व आश्वस्त हो लें कि वेबसाइट पर जो आवश्यक कागजात की सूची जारी की गई है। उपरोक्त प्रमाण-पत्र/अभिलेख आपके साथ हैं की नहीं, अन्यथा आपकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
समय पर पहुंचें, नहीं तो नामांकन हो जाएगा निरस्त
सभी वर्णित प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते हैं तो आपका नामांकन का दावा स्वत: ही निरस्त हो जायेगा। अगर, अभ्यर्थी प्रथम चयन के आधार पर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं तो दूसरी बार के काउंसिलिंग में महाविद्यालय/संस्थान के पूर्व आवंटन पर विचार नहीं किया जायेगा।