अब रेलवे स्टेशन पर आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी से आने वाले 23 व पवन एक्सप्रेस से आने वाले 12 लाेग संक्रमित मिले थे। वहीं, सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी से आने वाले 30 व पवन एक्सप्रेस से आने वाला एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था।
बाद में सभी यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गई जिसमें कई संक्रमित निगेटिव पाए गए। सीएस डाॅ. सुनील कुमार झा ने बताया कि सभी सैंपलों को जांच के लिए मधुबनी मेडिकल कॉलेज व डीएमसीएच भेजा गया है। इस बीच मंगलवार काे स्वतंत्रता सेनानी से आने वाले 73 यात्रियाें की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिनकी रिपाेर्ट 24 से 48 घंटे में आएगी। जिले में 8 से लेकर 20 सितंबर तक कोरोना के 80 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसमें अधिकतर दूसरी जगहों से आए हैं।
संक्रमण से बचाव को लेकर बरती जा रही है पूरी सतर्कता
यात्रियों में ना तो किसी की हिस्ट्री ही कोविड-19 से संबंधित है और ना ही किसी में कोई लक्षण है। फिर भी इन लोगों का क्लोज ट्रेसिंग किया जा रहा है। इस बीच, मंगलवार को डीएम अमित कुमार ने प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण से बचाव को लेकर सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इसके लिए सफेद गोला बना कर लोगों को उसके दायरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्हें तत्काल जांच कराने का आदेश दिया गया है।