Published on September 22, 2021 8:39 pm by MaiBihar Media

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपए के ठेके अपने परिजनों को दिलवाया है। नल-जल योजना के तहत कटिहार में उन्होंने अपनी पुत्रवधू पूजा कुमारी को बड़ा ठेका दिलवाया है। पूजा कुमारी पीएचईडी में निबंधित ठेकेदार हैं और उनका पता जेबी निकेतन, मिर्चाईबाड़ी चौक, कटिहार दर्ज है। यह वही घर है जो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के स्थाई निवास के तौर पर दर्ज है।

विपक्षी नेताओं के निशाने पर उपमुख्यमंत्री
लिहाजा, उप मुख्यमंत्री विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं। बिहार के विपक्षी नेता दावा कर रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री ने अपने पुत्रवधू पूजा कुमारी की कंपनी को एक करोड़ 60 लाख का ठेका दिलवाया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि सिर्फ उप मुख्यमंत्री के आदेश पर कुल 53 करोड़ के ठेकों का पता चल पाया है, जो सिर्फ रिश्तेदारों को दिलाया गया है। इसके अलावा विपक्षी दलों का दावा है कि उपमुख्यमंत्री ने दीप किरण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 3 करोड़ 60 लाख का ठेका दिलाने का कार्य किया है।

यह भी पढ़ें   बड़हरिया पहुंचे मंत्री जनक चमार बोले- गरीबों के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार, विपक्ष पर कसा तंज

इस कंपनी के डायरेक्टर तारकिशोर प्रसाद के सगे साले प्रदीप कुमार भगत और सलहज किरण भगत हैं। ठेके सिर्फ नाते-रिश्तेदारों को ही नहीं मिले बल्कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर रह कर घरेलू कामकाज देखने वाले उनके घरेलू सहायकों की कंपनी को भी मिले हैं। इस बाबत बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आसित नाथ तिवार ने कहा है कि जीवन श्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को नल-जल योजना के तहत कटिहार जिले का सबसे बड़ा ठेका मिला है।

कटिहार का सबसे बड़ा ठेका उपमुख्यमंत्री ने रिश्तेदारों को दिया
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सबसे बड़ा ठेका 48 करोड़ रुपए का है। और जिस कंपनी को यह ठेका मिला है वह तारकिशोर प्रसाद के घरेलू सहायक प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार की है। अभी तक कुल 53 करोड़ के ठेकों का पता चल पाया है, जो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की पुत्रवधू, साले और घरेलू सहायकों को मिला है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि ऐसे अभी और कई ठेके हैं, जो इनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पर हैं।

यह भी पढ़ें   जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सोमवार को हुए हमले में अब तक तीन जवान शहीद

कटिहार जिले में जल-नल योजना का 80 फ़ीसदी से ज्यादा काम उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के परिजनों और रिश्तेदारों की कंपनियां को मिले हैं। नल-जल योजना में पूरे बिहार में ठेकेदारी घोटाला हुआ है और सत्ता में बैठे लोगों ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भ्रष्टाचार के बूते ठेके दिलवाए हैं। आगे कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया है कि जिस किसी दिन ठेका-पट्टा आवंटन की जांच हो गई। उस दिन यह साफ हो जाएगा कि बिहार में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार नीतीश सरकार रही है और भाजपा कोटे के मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.