Published on September 22, 2021 8:05 pm by MaiBihar Media
छपरा जंक्शन पर किसी आतंकी हमले की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मालूम हो कि पूर्वोत्तर रेलवे ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पहले ही जंक्शन को लेकर अलर्ट में रहने को कहा है। जंक्शन के चप्पे-चप्पे की पर निगरानी की जा रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से चारों तरफ नजर भी रखी जा रही है।
डॉग स्क्वायड के साथ आरपीएफ और जीआरपी तैनात
मालूम हो कि रेलवे की तरफ से मिली सूचना के बाद छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म सहित सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर की डॉग स्क्वॉयड से जांच की गई। वही जंक्शन से आने जानेवाली ट्रेनो की डॉग स्क्वायड से जांच की गई। आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए इस अभियान में डॉग स्क्वायड के साथ जीआरपी के जवान शामिल थे।
एहतियात के तौर पर चलाया गया सर्च अभियान
इस बाबत छपरा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक एवं जीआरपी प्रभारी भी मौजूद रहें। दोनों अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की आतंकी घटना न घटे इसके मद्देनजर जंक्शन पर एहतियात बरता जा रहा है। एहतियात के तौर पर जंक्शन परिसर एवं आनेजाने वाले सभी ट्रेनो की डॉग स्क्वायड से जांच की जा रही है। साथ ही सभी यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सबकुछ सामान्य पाया गया है