Published on September 22, 2021 10:56 pm by MaiBihar Media

छपरा के मढ़ौरा स्थित शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस शराब की खपत होनी थी। इससे पहले पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भलुही चंवर में छापेमारी की। जहां से एक ट्रक, एक पिकअप, एक बोलेरो और एक स्कूटी के साथ भारी मात्रा में स्पीरिट जब्त किया है। फिलहाल स्पीरिट की बरामदगी को लेकर पुलिस इससे जुड़े कारोबारियों का पता लगाने में जुटी है।

थानाध्यक्ष ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है । एक की गिरफ्तारी की गई है। इससे अवैध शराब किसका था और कौन लोग इस धंधे से जुड़े थे इसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

यह भी पढ़ें   जदयू डूबता जहाज, सात जन्मों में भी नीतीश कुमार नहीं बन सकते पीएम : आरसीपी

पंचायत चुनाव में खपाने की थी साजिश

जानकारी के मुताबिक शराब केचूआं खाद के पैकेट से लदे ट्रक के भीतर स्पीरिट गैलन को छुपा कर रखा गया था। ताकि छोटी-मोटी जांच में किसी को पता नहीं चल सके। गांव से दूर चंवर के बीच ट्रक से एक पिकअप और बोलेरों में स्पीरिट के गैलन को अनलोड कर उसे कही भेजने की योजना थी। लिहाजा, तीनों वाहनों की एकजुटता हुई थी। इसी दौरान पुलिस को भनक लगा और छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव को लेकर स्पीरिट की बड़ी खेप उतारी जा रही थी।

यह भी पढ़ें   अब हेलिकॉप्टर से बिहार में शराब खोजेगी पुलिस, ड्रोन का भी होगा उपयोग

छिपाकर रखा था शराब

हालांकि मौके से करोबारी अपनी बोलेरों और और एक स्कूटी छोटी छोड़कर भाग निकले। बाद में ट्रक और पिकअप की तलाशी में पुलिस ने 35 लीटर क्षमता वाले 71 गैलन स्पीरिट बरामद किया है। पुलिस को मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है बाकी भाग निकलने में सफल हो गए। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि ट्रक के भीतर केचुआ खाद की बोरी के बीच छूपाकर रखा दर्जनों गैलन दिखा। गैलन की संख्या इतनी अधिक थी की रात में नही गिना जा सका। बाद में ट्रक और पिकअप को सुबह में थाना लाया गया। ट्रक और पिक अप से जब गैलन निकालना शुरु हुआ तो संख्या 71 पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें   एलएनएमयू में 602 अतिथि शिक्षकों की होगी बहाली, जानिए किस विषय में है कितनी सीट
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.