सीवान के तेलहटा बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर्स के शोरूम में लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इस मामले में पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लग गया है। मामले में पुलिस ने करीब चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत पुलिस महानिरीक्षक सारण रविंद्र कुमार ने दावा करते हुए कहा है कि पुलिस ने लूट कांड का खुलासा लगभग कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लगभग सभी स्वर्ण आभूषण बरामद भी कर लिए है।
एसपी और डीआईजी ने की ज्वेलर्स के मालिक मुलाकात
गौरतलब हो कि सोमवार रात से चल रही छापामारी के बाद से मंगलवार की सुबह करीब 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, पुलिस महा निरीक्षक रविंद्र कुमार टाउन थाना में पहुंचे और अर्चना ज्वेलर्स के ऑनर को बुलाकर उनसे बातचीत की है। मामले में खुलासा करने से पहले पुलिस महानिरीक्षक ने सीवान एसपी अभिनव कुमार को एक-एक बिंदु पर गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है।
लूटकांड की पर्दाफाश के लिए गठित हुई एसआईटी टीम
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ने लूट काण्ड का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था। मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी प्रभारी उपेन्द्र सिंह, नगर थाना प्रभारी जयप्रकाश पंडित, सरायओपी प्रभारी तनवरी आलम और जीरादेई थानाप्रभारी कैप्टन शहनवान के नेतृत्व में यह टीम गठित हुई थी। एसपी द्वारा गठित टीम ने पूरी रात की छापामारी में अलग-अलग जगहों से तीन-चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद किये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में लगी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
हथियार के साथ पुलिस ने बरामद किए पांच किलो आभूषण
इतना ही नहीं डीआईजी के आदेश के बाद एसपी ने लूटकांड में काफी सक्रियता से जांच कार्य को आगे बढ़ाया है। एसआईटी गठन करने बाद चर्चा यह भी है कि पुलिस ने मुफस्सिल थानाक्षेत्र के भादा गांव से पहले एक अपराधरी को गिरफ्तारी किया और उसकी निशानदेही पर सारी रात उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की। फिर एक से सूचना इकठ्ठा करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुछ पिस्टल भी बरामद किये। इसके अतिरिक्त पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के ठिकानों से लूटे गए आभूषणों में से करीब 5 किलो स्वर्णाभूषण बरामद किए हैं। एसआईटी को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ सफलता के बाद तह तक पहुंचने के बाद पुलिस खुलासा करेगी।
आपको बता दें कि सोमवार के दिन अर्चना ज्वेलर्स के मालिक सुभाष प्रसाद सोनी को गोलीमार कर आभूषण लूट लिए। घटना के बाद सुभाष के पुत्र रूपेश कुमार ने बताया कि हथियारबंद बदमाश उनकी ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का अंजाम देने के लिए 4 बाइक पर सवार होकर करीब 7-8 के संख्या में आए थे।