Published on September 21, 2021 8:35 am by MaiBihar Media
बदलते मौसम के साथ एक बार फिर से वायरल फीवर का कहर गोपालगंज में शुरू हो गया है। जिसे में सोमवार को एक साथ सात बच्चे बुखार से पीड़ित मिले तो स्वास्थ्य विभाग अर्ल्ट हो गया। सबसे बड़ी बात यह है कि अब नवजात बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। इस बाबत सीएस ने बताया कि अस्पताल में कोई बेड की कमी नही है। जिस गांव में बच्चे प्रभावित मिल रहे है। वहां डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है।
बच्चों में वायर बुखार की हुई थी पुष्टि
दरअसल, विगत दिनों गोपालगंज में तीन बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार तक की निंद उड़ा दी थी। तब बैकुंठपुर के दिघवा और महुवा गांव से दो दिन पहले 56 बच्चों का सैंपल लिया गया था। जिनमें मलेरिया और वायरल बुखार का लक्ष्ण देखा गया था। सदर अस्पताल में फिर से सात बच्चे पहुंचे हैं और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बचाव के लिए बच्चों को लगाया जा रहा टीका
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार गोपालगंज के दो प्रखंडों में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित है। वायरल बुखार तेजी से पांव नहीं पसारे इसके लिए 15 साल तक के बच्चों को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा हैं। पहले जांच लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले में कैंप भी कर रहे हैं। साथ ही लोगों में जागरुकता भी फैला रहे हैं। मालूम हो कि सरोज कुमार, मनोरमा कुमारी, जूही कुमारी, देव कुमार, शिवम कुमार, सलोनी कुमारी नामक बच्चे इसबार वायरल फीवर के चपेट में आए हैं।
आपको बता दें कि गोपालगंज के महुआ एवं दिघवा गांवों में 15 दिन पहले दो बच्चे और थावे में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने गई। टीम के कुछ अधिकारी अभी भी कैंप कर रहे हैं। साथ ही वे डोर टू डोर सर्वे भी कर रहे हैं।