Published on September 21, 2021 8:22 pm by MaiBihar Media
बीएसएससी ने एक बार फिर से बम्फर भर्ती निकाली है। इसबार यह भर्ती खान व भूतत्व विभाग के तहत 100 खान निरीक्षक की बहाली होगी। बीएसएससी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
इस बाबत बीएसएससी के सचिव ओम प्रकाश पाल ने रिक्ति का विज्ञापन जारी किया है। उनके द्वारा जारी विज्ञापन में इसबार खास बात यह है कि 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर ही इस परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा करायी जाएगी, जो अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है।
किस वर्ग के लिए कितनी सीट
जारी विज्ञापन के मुताबिक आयोग के वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर 20 अक्टूबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के 41, पिछड़ा वर्ग के 11, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 19, एससी 15, एसटी 1, पिछड़ा वर्ग की महिला 3 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10 सीट होंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के विभिन्न कोटि में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा।
जानिए क्या है अनिवार्य योग्यता
आपको बता दें खान निरीक्षक पद के लिए अनिवार्य योग्यता भी रखी गयी है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यताप्राप्त संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य अध्ययन, खन व खान सर्वेक्षण या भूतत्व और भारत के खनन विधान व नीतियां विषय में 100-100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।