Published on September 21, 2021 10:22 pm by MaiBihar Media
पूर्णिया से जमीन खरीद-फरोख्त के दौरान एक बुजुर्ग से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि जमीन का एग्रीमेंट करवाने के बाद जमीन देखने माधोपाड़ा पहुंचे भागलपुर के एक 74 वर्षीय बुजुर्ग से दो लोगों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। मामला जब एसपी के पास पहुंचा तो एसपी के आदेश पर मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामले में कहा है कि 50 लाख रंगदारी मामले में पीड़ित व्यक्ति के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एग्रीमेंट के बाद मांगा जा रहा रंगदारी
भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी पीड़ित देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने माधोपाड़ा में 19131 वर्ग फीट जमीन खरीदने के लिए जमीन मालिक से एग्रीमेंट करवाया है। बाद में 50 लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिलने पर उन्होंने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया है।
पीड़ित ने जमीन का करा चुका है एग्रीमेंट
देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने चार सितंबर की सुबह 10 बजे जब एग्रीमेंट जमीन को देखने अपने एक साथी के साथ प्लॉट पर गए तो वहां पहले से मौजूद विकास पोद्दार (पार्वती हाता भट्ठा बाजार) व विकास कुमार (खजांची हाट दुर्गा स्थान) ने हम लोगों के साथ गाली-गलौज की फिर मारपीट व धक्का-मुक्की भी की। बुजुर्ग ने बताया है कि मौजूद लोगों ने बोला-कि क्या तुम जमीन खरीदने आए हो। पीड़ित ने कहा कि मैंने बताया कि जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट करवा लिए हैं और जमीन मालिक को आधा भुगतान भी कर चुके हैं। इतना सुनते ही दोनों व्यक्ति काफी तैश में आ गए और हथियार का भय दिखाते हुए मुझे धमकी दी कि 50 लाख रुपए रंगदारी देना होगा, तभी जमीन पर बसने देंगे।
विवादित है जमीन का दबंगों ने लगाया बोर्ड
पीड़ित ने बताया है कि रंगदारी मांगने वालों ने जमीन पर पहले से ही लिख कर इंट्री गेट पर रखा है कि जमीन विवादित है। साथ ही कहा कि वहां मेरा नंबर है, जमीन पर आने से पहले दिए गए नंबर पर संपर्क कर लेना। उन्होंने कहा कि सदा याद रखना कि कॉल किसको करना है। पहले पचास लाख भुगतान कर देना तभी आना। वरना जान से मार दिए जाओगे।