Published on September 20, 2021 11:18 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव में अब हर बूथ पर वोटरों के सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम की व्यवस्था लागू की जाएगी। ताकि बोगस वोटिंग पर लगाम लगाई जा सके। आयोजन ने बोगस वोटिंग को लेकर मिली आम शिकायतों के बाद दोबारा वोट डालने की कोशिश करने वालों पर सख्त पहरा लगाने जा रहा है। इस दौरान डुप्लीकेट वोटर अगर पकड़े जाएंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारियों को दिया गया निर्देश
इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग ने बोगस वोटिंग को रोकने के लिए वोटरों के सत्यापन का नया तरीका अख्तियार किया है। आयोग ने इसको लेकर सोमवार को सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें साफ कहा गया है कि इस व्यवस्था के बाद एक वोटर अपने मूल मतदान केन्द्र के अतिरिक्त कहीं भी वोट नहीं डाल पाएगा।
बता दें कि बिहार में किसी भी चुनाव में पहली बार लागू हो रही है। हालांकि सावल है कि गांवों में नेट की सुविधा कितनी है और इसके लिए आयोग किस तरीके से तैयारी करेगा। इसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है। हालांकि आयोग के तरफ से कई तरह की तैयारियां की गई है।
आयोग ने दी जानकारी कैसे बायोमेट्रिक्स का होगा उपयोग
बहरहाल, आयोग ने कहा है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बायोमेट्रिक्स सिस्टम से सत्यापन होगा ताकि एक वोटर द्वारा अपने मूल मतदान केन्द्र के अतिरिक्त अन्य किसी भी मतदान केन्द्र पर दोबारा वोटिंग करना संभव नहीं हो सके। बायोमेट्रिक्स सिस्टम का सत्यापन के दौरान कैसे उपयोग किया जाएगा इसको लेकर भी आयोग ने दिशा-निर्देश सोमवार को जारी किया है।