Published on September 19, 2021 2:00 pm by MaiBihar Media

बक्सर (Buxar) से पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) का रंग प्रत्याशियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। यह बात इसलिए भी क्योंकि अचानक दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आपस मे भिड़ने से अफरातफरी का माहौल हो गया। मारपीट तक नौबत पहुंच गई और एक घायल भी हो गया। घटना के बाद कई थाने की पुलिस पहुंचने से प्रखण्ड परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। लड़ाई सिर्फ इस बात की थी कि मनचाहा चुनाव चिन्ह प्राप्त हो जाए। मामला राजपुर प्रखंड़ परिसर में शनिवार को पवने चार बजे सामने आई।

शांतपूर्ण और भयमुक्त चुनाव का खुला पोल

जहां, मनचाहा चिह्न प्राप्त करने के लिए नाम वापसी की टेक्नोलॉजी लगाकर प्रयास किया गया। इससे पहले दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पहले तो तू – तू , मैं – मैं हुआ, उसके बाद बात लड़ाई पर उतर आई और मारपीट भी होने लगा। जिसमें पंकज कुमार नामक एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस मामला को शांत तो कराया लेकिन अभी दोनों समर्थकों के बीच तनाव व्याप्त है। खैर, प्रखंड परिसर में समर्थकों के बीच हुई मारपीट की घटना शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने की दावे को पोल खोलकर रख दिया।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : कालाबाजारी के लिए रखा 600 बोरी चावल जब्त, गोदाम मालिक गिरफ्तार
परिसर में मची अफरा-तफरी

आपको बता दें कि बक्सर में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव के तहत नाम वापसी व प्रत्याशियों के बीच सिम्बल (प्रतीक चिन्ह) वितरण का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच राजपुर पंचायत के मुखिया पद से एक पक्ष के समर्थक एवं दूसरे पक्ष के कुछ समर्थक काउंटर पर पहुंच कर मनमाना चुनाव चिन्ह प्राप्त कर लेने के चक्कर में अपने चहेते दूसरे उम्मीदवार का नाम वापसी करना चाहते थे। जिसके लिए निर्धारित समय शाम चार बजे तक ही था। तभी दूसरे पक्ष के समर्थक भी अपने मनपसंद प्रतीक चिन्ह पाने के चक्कर में अपने चहेते उम्मीदवार का नाम वापसी कराने की फिराक में काउंटर पर मंडराने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच पहले कहासुनी हुई। और बात मारपीट तक पहुंच आई। प्रखंड परिसर में लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहां मौजूद अन्य लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। हालांकि सूचने मिलने पर परिसर में पुलिस दाखिल हुई और शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.