Published on September 19, 2021 9:37 pm by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर स्थित नवोदय विद्यालयों में नवीं कक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इक्छुक छात्र शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत 9वीं कक्षा में रिक्त पड़ी सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए विद्यालय ने तिथि निर्धारित किया है। जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय ने अपने नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी www.navodaya.gov.in और www.nvsadmissionclassnine.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों का एंट्रेंस एग्जाम अगले वर्ष 9 अप्रैल को होगा। मालूम हो कि नौवीं कक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए उम्र भी निर्धारित किया गया है। प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट्स की जन्मतिथि 1 मई 2006 और 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिए। यह नियम एससी, एसटी के साथ सभी श्रेणियों के स्टूडेंट्स पर लागू है।
आपको बता दें मुजफ्फरपुर के अलावे जवाहर नवोदय विद्यालय खरौनाडीह में केवल 1 सीट ही खाली है। इस पर अगले सत्र में नामांकन होना है। वहीं, 13 जिलों के नवोदय विद्यालय में एक भी सीट खाली नहीं है। इसमें अररिया, बक्सर, कैमूर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, वैशाली, शिवहर, रोहतास, अरवल, गया-2 के नवोदय विद्यालय शामिल हैं। सबसे अधिक मुंगेर में 7 सीटें खाली हैं।