Published on September 18, 2021 5:24 pm by MaiBihar Media

पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के प्रत्याशियों को भी शनिवार को सिंबल आवंटित कर दिया गया। रविवार से प्रत्याशी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में प्रचार अभियान में जुट जाएंगे। हालांकि चुनाव की तैयारी के साथ ही उनका जनसंपर्क शुरू हो चुका था, लेकिन अब वोटरों को अपने सिंबल से रू-ब-रू कराएंगे और वोट मांगेंगे। पंचायत चुनाव में पहले चरण का प्रचार अभियान भी जारी है।

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होना है और प्रत्याशी 22 सितंबर की शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर को है। अब रविवार से दूसरे चरण का प्रचार अभियान भी शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें   14 माह पहले लड़की से रेप किया फिर कोर्ट से बेल मिलने के बाद मारी गोली

दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड में चुनाव होगा। दूसरे चरण का प्रचार अभियान 27 सितंबर तक जारी करेगा। वोटिंग 29 सितंबर को होगी। इधर तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। तीसरे चरण के लिए 22 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। इस बार पंचायत चुनाव में अभी तक का जो ट्रेंड रहा है वह दिलचस्प है। दो चरणों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने नामांकन किया है। तीसरे चरण में भी यही ट्रेंड दिख रहा है।

तीसरे चरण में 17 सितंबर तक कुल 25464 नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से 12465 पुरुष प्रत्याशियों और 12999 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं दूसरे चरण में कुल 76279 नामांकन किए गए जिनमें 36111 पुरुष प्रत्याशिओं और 40169 महिला प्रत्याशिओं ने नामांकन दाखिल किया। पहले चरण का भी ट्रेंड कुछ ऐसा ही रहा है। पहले चरण में किए गए कुल 15328 नामांकन में से पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 7235 थी जबकि कुल 8093 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। महिलाओं के लिए पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण भी है।

यह भी पढ़ें   छपरा : बदमाशों ने छात्र को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर

पहले चरण में हो चुका है 930 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन:

पंचायत चुनाव के पहले चरण में अलग-अलग पदों के लिए कुल 930 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर 26 निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें से रोहतास जिला के दावथ प्रखंड में 1, मुंगेर के तारापुर प्रखंड में 3, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड में 1, जमुई के सिकंदरा में 4, बांका के धोरैया में 3, औरंगाबाद में 2, गया के बेलागंज में 6, खिजरसराय में 2, जहानाबाद के काको में 3 और कैमूर के कुदरा में 1 प्रत्याशी ने निर्विरोध चुनाव जीता है। इसके अलावा ग्राम कचहरी पंच के पद पर सबसे अधिक 830, जिला परिषद सदस्य के पद पर 1(सिकंदरा), पंचायत समिति सदस्य 1, ग्राम कचहरी पंच के पद पर 71 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 1 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

यह भी पढ़ें   हजारों युवक व युवतियां हुईं ठगी की शिकार, ठग 2 करोड़ रुपए लेकर हुए फरार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.