Published on September 16, 2021 12:04 pm by MaiBihar Media
जेईई मेन (JEE MAIN) ऑल इंडिया रैंक वन प्राप्त करने वाला वैभव विशाल (Vaibhav Vishal) सीतामढ़ी (Sitamarhi) का रहने वाला है, जो नाहर चौक लेन नंबर फाइव का निवासी है। 18 साल की उम्र में वैभव ने बिहार टॉपर बनकर देशभर में सीतामढ़ी जिले का डंका बजा दिया है। वैभैव ने 300 में 300 स्कोर हासिल किए हैं। दिल्ली में रहकर तैयारी की और दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल हुई।
वैभव ने दसवीं की पढ़ाई झारखंड के रामकृष्ण विद्यापीठ देवघर से 98.6 फीसद से उत्तीण की तो 10 और प्लस 2सीतामढ़ी सेक्रेड हार्ट स्कूल से 97.4 फीसद अंक से उत्तीण हुए। वैभव ने बताया कि उनका लक्ष्य जेईई एडवांस कंप्लीट करना है। जिसकी परीक्षा तीन अक्टूबर को होने वाली है। वैभव ने कहा कि एक कुशल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए वैभव का संदेश है कि लगातार व पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी। वैभव विशाल काे किताबें पढ़ना पसंद है।
आपको बता दें कि वैभव ने एनसीईआरटी की पुस्तक की बदौलत जेईई मेन की तैयारी कर सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में 300 में 300 स्कोर हासिल कर बिहार टॉपर बने हैं। वैभव विशाल के पिता प्रभाकर कुमार एलआइसी में सीएलआइए के पद पर कार्यरत हैं। मां माधुरी मिश्रा टीचर हैं। लॉकडाउन से पहले डीपीएस सीतामढ़ी में पढ़ाती थीं। वैभव को दो बड़ी बहन हैं। काजल कुमारी अंग्रेजी ऑनर्स करके रेलवे की तैयारी कर रही हैं तथा दूसरी बहन कंचन कुमारी बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। वैभव भाई में इकलौते हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार के साथ स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में भी खुशी की लहर है।