Published on September 15, 2021 10:51 am by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) स्थित सरैया में आभूषण एंड मोबाइल दुकान में लूट का मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शटर तोड़ कर लाखों के गहने उड़ा ले गए। घटना के उपरांत आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने श्वान दास्ता को बुलाया और जांच भी कराई है। खासबात यह है कि चोरी की पूरी वारदात बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने 12 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी होने का दावा किया था। मामले में पुलिस ने जल्द लूटकांड गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है।
लोगों ने दी चोरी की घटना की जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार में सोमवार की रात घटी। मामले में बताया जा रहा है कि रामविनय साह की आभूषण एंड मोबाइल दुकान का सटर तोड़ कर बदमाशों ने लाखों के गहने उड़ा लिए। इसके साथ ही वारदात बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें बदमाशों का फुटेज वीडियों में दिख रहा है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रात में हमारी दुकान के आसपास के लोगों ने फोन से सूचना दी कि आपकी दुकान से शटर तोड़ने की आवाज आ रही है। दुकान के बाहर कुछ लोग हथियार लिए खड़े हैं। मैंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। दुकान से थोड़ी दूर पर मेरा आवास है। आसपास के लोगों को जुटा कर मैं दुकान पर गया। पुलिस की गश्ती गाड़ी भी पहुंची।
पीड़ित दुकानदार का आरोप
मौके पर देखा कि बदमाश घटना को अंजाम देकर उत्तर दिशा में बगीचे की ओर भाग रहे थे। लेकिन चोरों का पीछा करने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी वाहन से नहीं उतरा। इधर, मंगलवार को आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। श्वान दस्ता को बुलाने, चोरो की जल्द गिरफ्तारी, वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान, लूट की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने पहल कर जाम को हटवा दिया।
जाने क्या बोले थानाध्यक्ष
वहीं, मामले में सरैया थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने स्थानीय लोगों के मांग पर पुलिस लाइन से श्वान दस्ता को बुलवा कर घटनास्थल पर पहुंचे। खोजी कुत्ता मौके पर बदमाशों के छूटे पेचकस को सूंघ कर इनके भागने की दिशा में बगीचा की ओर गया व एक बहते नाला के पास जाकर रुक गया। इस क्रम में रास्ते में एक चांदी का सिक्का भी मिला। थानाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने बताया कि शटरतोड़वा गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।
चोरों ने पहले बनाया था रणनीति
घटना के संबंध में बताया गया है कि चोरों ने पहले से पूरी रणनीति बनाई थी। लिहाजा, आधी रात के बाद शटर कटवा गिरोह ने नीति के अनुसार दुकान के आसपास के जलते बल्ब को खोल कर अंधेरा कर दिया। मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे का मूवमेंट बदल दिया। दुकान के शटर में लगे ताले को काट कर दुकान में घुस गए। अंदर जाने के बाद सोने, चांदी के आभूषण समेत चांदी के बर्तन और ग्लास यहां तक की दो तिजोरी को तोड़ कर उसमें रखे सारे समान को लेकर फरार हो गए।