Published on September 15, 2021 10:53 pm by MaiBihar Media
एंबुलेंस (Ambulance)को लेकर एक बार फिर से सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) सुर्खियों में है और विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, भाजपा सांसद फंड से खरीदी गई एंबुलेंस पर शराब (Liquor) की डिलीवरी की जा रही थी। जो छपरा के भगवान बाजार पुलिस ने एंबुलेंस से 280 लीटर देसी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से चालक राकेश राय को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो धंधेबाज फरार हो गए। गिरफ्तार एंबुलेंस चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी राकेश राय बताया गया है। इस मामले के सामने आते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूर्ण शराबबंदी को याद दिलाया है। साथ ही नीतीश सरकार के नीतियों पर सवाल उठाया है।
तेजस्वी यादव ने दी यह प्रतिक्रिया
गौरलब हो कि भाजपा सांसद फंड से दिए गए एंबुलेंस को लेकर विपक्षी दल सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि “अब हम सांसद निधि के एम्बुलेंस से दारू ढुलाई पर क्या बोलें? उनसे पूछिए जिनपर इसे रोकने की जिम्मेदारी है! हम पूछेंगे तो वो “Looking London, talking Tokyo” हो जाएँगे! अंट शंट बक कर कहीं और ही बात ले जाएँगे! बिहार का तो उन्होंने बट्टा बिठा ही दिया है!”
मालूम हो कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत एंबुलेंस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, एंबुलेंस से फरार एक धंधेबाज की पहचान छपरा नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ला निवासी मुंशी राय के रूप में की गई है। जबकि फरार दूसरे कारोबारी की पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह एंबुलेंस सदर प्रखंड के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया द्वारा संचालित किया जा रहा था।
सांसद ने दी यह प्रतिक्रिया
मामले में भाजपा सांसद की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां सांसद ने एम्बुलेंस के लिए मुखिया द्वारा दिया गया आवेदन पत्र, एम्बुलेंस प्राप्ति प्रति, एकरारनामा, चालक के ड्राइवरी लाइसेंस उसका आधार कार्ड समेत अन्य कागजात दिखाते हुए कहा गया है कि बिना कागजात के व सहमति पत्र के एम्बुलेंस सुपुर्द नहीं की जाती है। पंचायत स्तर पर एम्बुलेंस संचालन के लिए समिति है। मुखिया अध्यक्ष,पंचायत सचिव ,सचिव ,ए एन एम सदस्य,विकाश मित्र सदस्य,सांसद द्वारा नामित व्यक्ति समेत पांच लोग शामिल है। इसके साथ ही सांसद राजीव प्रताप रुडी ने इस बावत कहा कि सबसे पहले पुलिस महकमे व जिला के प्रशासन को धन्यवाद। क्योंकि इन्होंने ऐसे दुरुपयोग हो रहे गाड़ी को पकड़ने का काम किया है। लिहाजा, मामले में पुलिस जांच कर रही है। हालांकि मुखिया पर केस दर्ज कर लिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात्रि गश्ती के दौरान भगवान बाजार थाना के उपेंद्र राय बीएमपी जवान शंकर सिंह एवं अन्य के साथ गस्ती पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि ब्रह्मपुर के समीप से शराब लदी एक एंबुलेंस आ रही है। गस्ती पर तैनात जवानों ने इसकी जानकारी भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश झा को दी गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को पकड़ा गया। तलाशी ली गई तो छह बोरा शराब बरामद हुआ साथ ही चालक गिरफ्त में आ गया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर दो कारोबारी भाग निकले।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिए गए एंबुलेंस को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले कोरोना काल में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इन एंबुलेंसों को लेकर सवाल खड़े किए थे। सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एंबुलेंस से बालू ढोने का भी वीडियो देखा गया था। तब विपक्ष ने इसको लेकर सवाल खड़ा कर दिए थे।