हुसैनगंज प्रखंड में तीसरे चरण में चुनाव होगा। 15 पंचायतों में चुनाव को लेकर 16 से लेकर 22 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। आठ अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। इसकी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा और अन्य अधिकारियों की टीम को लेकर हुसैनगंज के प्रखंड कार्यालय में पहुंचे। गुरुवार से प्रत्याशियों के नामांकन का काम शुरू होगा। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से फीड बैक लिया। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी को प्रपत्र उपलब्ध कराएं।
15 पंचायतों में 192 मतदान केंद्र
हुसैनगंज, प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी अभिनव कुमार, एसडीएम रामबाबू बैठा, डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारियों वहीं एसपी अभिनव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पंचायत के संबंधित वार्ड के अन्तर्गत आने वाले सरारती तत्व के लोगों को चिन्हित करते हुए आरओ को सूची दें। मतदाताओं को निर्भिक होकर अपना वोट देने के लिए प्रेरित करें। हुसैनगंज प्रखंड 15 पंचायतों में 192 मतदान केंद्र हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव की अपेक्षा यह पंचायत चुनाव तकनीकी तथा विधि व्यवस्था दृष्टिकोण से जटिल होगा। लाइसेंसी शस्त्रधारकों की गतिविधि पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। स्थानीय बीडीओ को निर्देश दिया कि वाहन कोषांग के लिए प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार अलग-अलग बनाएं। एसपी ने कहा कि बूथों पर मतदाताओं को लाइन में खड़ा करने के लिए वहाँ के चौकीदार को लगाया जायेगा। उन्होंने सभी चुनाव कर्मियों को आश्वस्त किया कि मेरे पास आवश्यकतानुसार पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारी हैं सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेगी।
बूथ पर गड़बड़ी की तो भेजा जाएगा जेल
आचार संहिता को लेकर अगर कोई असामाजिक तत्व का व्यक्ति बूथ पर गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। एसडीएम रामबाबू बैठा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से असामाजिक तत्व के लोगों की चिन्हित सूची तथा बूथों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।