Published on September 15, 2021 10:58 am by MaiBihar Media

सीवान (Siwan) के किसानों (Farmers) के लिए राहत की खबर है। जिले में धान की खरीदारी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बाबत नए आदेश जारी किए गए हैं। खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान की खरीदारी को लेकर सहकारिता विभाग के सचिव ने आज बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि धान की खरीदारी को लेकर पंचायत स्तर पर पैक्सों और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी की जाएगी।

मालूम हो कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान 1940 रुपया प्रति क्विंटल और ग्रेड ए 1960 रुपए प्रति क्विंटल खरीदारी होगी। साथ ही उन्होंने बताया है कि 1 नवंबर से 31 जनवरी तक धान की खरीदारी की जानी है। बता दें कि धान की खरीदारी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में समितियों का चयन किया जाएगा। जिस समिति का चयन होगा। उनके द्वारा ही धान की खरीदारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : कारबाइन बेचने पहुंचा था सीवान का कुख्यात, एसटीएफ ने हथियार के साथ दबोचा

सहकारिता विभाग के सचिव ने यह भी बताया है कि “खरीदे गए धान की मिलिंग करा कर और तैयार किए चावल राज्य की नोडल एजेंसी बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के सीएमआर संग्रह केंद्र पर जमा किया जाएगा। इस चावल का उपयोग भारत सरकार से प्राप्त आवंटन के आलोक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सरकार के के अनय योजनाओं पर किया जाएगा।”

विभाग ने कहा है कि 25 अक्टूबर तक निश्चित रूप से समितियों का चयन कर लिया जाए। इसके साथ ही सभी सक्षम समितियों को धान खरीदारी को लेकर 31 अक्टूबर तक कैश क्रेडिट लोन उपलब्ध करा दिया जाए ताकि उनके द्वारा सभी तैयारियां ससमय पूरा करते हुए 1 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें   सीवान : लूट के लिए तीन युवकों का कर रहे थे पीछा, बाइक टकराई, एक बदमाश मरा

सीवान के सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार ने बताया कि जिले में धान की खरीदारी ससमय शुरू कर दी जाएगी। विभाग से मिले दिशा निर्देश के अनुसार ही कार्य होगा। विभाग ने 1 नवंबर से धान की खरीदारी करने का आदेश दिया है। उसके अनुसार कार्य शुरू कर दिया गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.