Published on September 14, 2021 4:31 pm by MaiBihar Media

गया (Gaya) पुलिस की विशेष टीम को ब्राउन शुगर (Brown Sugar) तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी पुलिस की टीम ने तकरीबन 3 करोड़ मूल्य की ब्राउन शुगर को बरामद किया है, जो वजन में 2.2 किलोग्राम बताई जा रही है। इसके साथ ही तीन तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है। इस दौरान दो भागने में सफल भी रहे। मालूम हो कि इसे लेकर चिन्हित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी हो रही। बताया जा रहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को ड्रग्स की खरीद-बिक्री होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सूचना का सत्यापन किया और आवश्यक कार्रवाई के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया। इसके बाद गठित एसआईटी की टीम ने ड्रग्स की बरामदगी और तस्करों को दबोचने के लिए रणनीति तैयार की।

मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को बताया कि एसआईटी की टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची और घेराबंदी की। इसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुफस्सिल मोड़ नियर देवी स्थान के समीप रहे ड्रग्स सप्लायरों को इसकी भनक लग गई। सप्लायरों ने भागने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस की घेराबंदी काम आई और छापेमारी करते हुए तीन को मौके से दबोच लिया गया। गिरफ्तार ब्राउन शुगर के सप्लायरों में सूरज कुमार पिता अशोक सिंह, सुमन कुमार उर्फ लोकेश पिता नागेश्वर सिंह और आलोक कुमार पिता विनोद सिंह शामिल है। तीनों टनकुप्पा थाना अंतर्गत बरसौता के रहने वाले हैं। इनके साथ रहे दो सप्लायर मौके से भाग निकलने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें   तालाब से 50 साल पुरानी भगवान राम की मिली खंडित मूर्ति

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने मौके से ब्राउन शुगर के दो पैकेट बरामद किए, जो 2.2 किलोग्राम हैं। इसकी कीमत 3 करोड़ बताई गई है। स्थल से दो बाइक और तीन मोबाइल की भी बरामदगी की गई। फरार हुए कुछ सप्लायरों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 469।21 दर्ज की गई है, जो धारा 20 (ii)(c) 22 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज किया गया है। सआईटी में सिटी एसपी राकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी।

मौके पर पकड़े गए तीनों सप्लायरों से पुलिस को काफी कुछ सुराग मिले हैं। इस बीच पुलिस को पता चला है, कि इसमें एक ओहदेदार झारखंड राज्य के बरही से जुड़ा है। इसे लेकर गया पुलिस की टीम झारखंड में दबिश देने को पहुंची है। हालांकि, फिलहाल अन्य और कोई गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है। गया शहर का सफेदपोश इसमें शामिल है।

यह भी पढ़ें   सीवान में ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, तीन की मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को किया अधमरा

इसके खिलाफ एसआईटी के पास पुख्ता सबूत हैं। वहीं, गया पुलिस इस बार ब्राउन शुगर के गंभीर मामले में ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। मामले में सफेदपोश को दबोचने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। टीम द्वारा सफेदपोश को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही थी। गया शहर में सफेदपोश का नाम आना पहली दफा नहीं है, किन्तु अब तक वे अपने साम-दाम और दंड के बल पर खुद को बचा लेने में सफल हो जाते रहे हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.