Published on September 14, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media

भारत में आज हिंदी दिवस (Hindi Day) मनाया जा रहा है। अगर आंकड़ों के आधार पर बात करें तो अंग्रेजी, स्पैनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा (Language) है। सिर्फ भारत ही नहीं, हिंदी बोलने और लिखने वाले लोग इस वक्त फिजी से लेकर नेपाल और दक्षिण अफ्रीका तक मिल जाएंगे। हालांकि हिंदीभाषियों को बड़ा जमावड़ा भारत में ही है।

आज हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि हिंदी को समर्थ व सक्षम बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने भूमिका निभाई है। वहीं, कई अन्य नेताओं ने भी ट्विटर पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री-गृहमंत्री से लेकर विभिन्न राज्यों के नेताओं ने दी बधाई 

सबसे पहले बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने लिखा है कि “आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई। हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।”

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्विटर पर लिखा है,” हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है।” 

यह भी पढ़ें   व्हाइट गुड्स में भारत को नंबर वन बनाने की पहल, PLI स्कीम से रोजगार के खुलेंगे अवसर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी हिंदी दिवस की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “विविधता से परिपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता की प्रतीक हिंदी भाषा हमारी पहचान एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने हेतु हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प धारण करें।”

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि “हिन्दी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। सदियों से हिन्दी भाषा हम भारतवासियों के विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रही है।देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ ही दुनिया के कोने-कोने में बसे भारतीयों को मातृभूमि से जोड़े रखने में हिन्दी ने महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाई है”

यह भी पढ़ें   पूर्ण शराबबंदी के बाद भी सूबे में यूपी की एंबुलेंस से बिहार में ढोई जा रही थी शराब

इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यवासियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “हिंदी दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदी दिवस।”

आपको बता दें कि यह हिंदी जिसे हम बोलते-पढ़ते और लिखते हैं, वो करीब 34 सौ साल में बनी है। इसकी शुरुआत 1500 ईसा पूर्व में हिन्दी की मां कही जाने वाली संस्कृत हुई थी। 1900 ईसवी में हिन्दी खड़ी बोली में लिखना-पढ़ना शुरू किया गया। आज हम सभी हिंदी दिवस मना रहे हैं तो यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर इसे मनाते क्यों है। बता दें कि यह दिन हिंदी भाषा की महत्वता और उसकी नितांत आवश्यकता को याद दिलाता है। सन् 1949 में 14 सितंबर के दिन को राजभाषा (National Language) का दर्जा मिला था, जिसके बाद से अब तक हर साल यह दिन ‘हिंदी दिवस ‘ के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को महत्व के साथ याद करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अंग्रेजों से आजाद होने के बाद यह देशवासियों की स्वाधीनता की एक निशानी भी है।

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री नीतीश ने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 के पांच सौ मेगावाट का किया लोकार्पण
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.