Published on September 13, 2021 9:33 pm by MaiBihar Media
केंद्रीय मंत्री और मनरेगा मैन के नाम से प्रख्यात रघुवंश प्रसाद (Raghuvansh Prasad) की आज पहली पुण्यतिथि है। उनके इस पहली बरसी पर आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुजफ्फरपुर पहुंचे और उनके तैल चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। तेजस्वी यादव ने श्राद्ध क्रम की कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राजद के संस्थापक सदस्य,पूर्व केंद्रीय मंत्री, मनरेगा जैसी ग्रामीण समावेशीकरण की योजना को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय रघुवंश बाबू के प्रथम परिनिर्वाण दिवस पर मुज़फ़्फ़रपुर में आयोजित स्मृति सभा में राजद परिवार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि संघर्षों के साथी प्रिय ब्रह्म बाबा रघुवंश बाबू को नमन और विनम्र श्रद्धांजलि है।
वहीं, इस मौके पर राजद कार्यालय में डा. सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि डा. रघुवंश जी ने डा. राममनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर तथा जय प्रकाश नारायण के साथ काम किया। वे वर्ष 1977 से 1979 तक बिहार के उर्जा मंत्री रहे। वे लोकदल के अध्यक्ष बनें। वे 1985 से 1990 तक लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे। पांच बार लोकसभा के सदस्य रहें। रघुवंश प्रसाद सिंह केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में ‘मनरेगा मैन’ कहलाए।
आपको बता दें कि इस अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उदय नारायण चौधरी, वृषिण पटेल, अशोक कुमार सिंह, डा. तनवीर हसन, सुरेश पासवान, प्रेम कुमार मणि, सुदय यादव, रणविजय साहू, सूर्यदेव सिंह, भाई अरूण कुमार, मृत्युंजय तिवारी, एजाज अहमद, सारिका पासवान, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, बल्ली यादव, पृथ्वीराज चौहान भी शामिल थे।