Published on September 13, 2021 3:18 pm by MaiBihar Media

बिहार (Bihar) में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। सबसे खास बात है कि फ्रॉड करने के तरीके दिन प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं। 6 वर्षों में 5 गुना राज्य में साइबर अपराध बढ़ गया है। आंकड़ों की मानें तो लोगों से अब तक 10.42 करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। यह आंकड़ा 2016 से लेकर अब तक दर्ज किया गया है और इस दौरान 4643 मामले सामने आए हैं, जो सिर्फ साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए हैं। चलिए जानते है सायबर अपराध से कौन जिले अधिक है प्रभावित और साइबर ठगी होने पर कहाँ करें शिकायत दर्ज की पैसे मिलेंगे वापस

रोज बदल रहें है ठगी के तरीके

सबसे पहले बता दें कि 2016 की तुलना में 2021 में साइबर फ्रॉड 5 गुना बढ़ गया है। आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2016 से लेकर अब तक साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। सभी थानों से आई रिपोर्ट के अनुसार कितने वर्षों में साइबर अपराधियों ने करीब 10.24 लोगों की जेब से उड़ा लिए हैं। जबकि रिकवरी 5 फीट से भी कम हुई है। खास बात यह है कि साइबर अपराधियों के काम करने का भी लगातार बदल रहा है।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : सीवान में बोगस वोटिंग का आरोप लगा लोगों ने थाने में काटा बवाल
रोज हो रहे ठगी के नए तरीकों का ईजाद

ओटीपी (OTP) मांग कर खाते से पैसा निकालने के तरीके से शुरू हुआ साइबर अपराध का फैलाव सोशल मीडिया (Sसे फ्रॉड अश्लील वीडियो की ब्लैक में ऑनलाइन से बैंक खाता, सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड से फ्रॉड लोन का लालच आदि कई तरीके शामिल है। पुलिस 1 तरीके को क्रैक कर साइबर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी रहती तब तक दूसरे दिन साइबर अपराधी दूसरे तरीके से लोगों को ठग डालते।

सायबर ठगी से ज्यादा प्रभावित जिला

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले के मद्देनजर देखा जाए तो पटना, किशनगंज, सिवान, वैशाली, पूर्णिया, जमुई, बेगूसराय, कैमूर, गया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर जिले साइबर अपराधियों से ज्यादा प्रभावित है। यहां ठगी के नए-नए तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने में कामयाब नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : नल-जल योजना का हाल बेहाल, स्विच ऑन करते ही फटी पानी की टंकी
साइबर फ्रॉड में फसने पर यहां करें शिकायत

ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक विशेष साइबर सेल बनाया है। इस सेल की हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल करें और जालसाजी की जानकारी देने पर आपका सारा पैसा वापस आ जाएगा। आपके पैसे जिस बैंक का खाता या फिर आईडी पर ट्रांसफर किया गया है। इस हेल्पलाइन से उस बैंक या फिर इस साइट को अलर्ट मैसेज पहुंचेगा फिर आप की रकम होल्ड हो जाएगी।इसके बाद आप की रकम आपके खाते में वापस आ जाएगी। अन्यथा वेबसाइट साइबर क्राइम डॉट कॉम डॉट इन पर भी शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   पहली पत्नी का सिन्होरा लेकर दूसरी शादी करने पहुंचा था दुल्हा, पूरा मामला बिगड़ा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.