Published on September 12, 2021 11:13 pm by MaiBihar Media

किसान नेता (Farmer Movement) कृषि कानून को लेकर पिछे हटने के मुड में नहीं है। किसान अब रणनीतिगत आंदोलन को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। खबर आ रही है कि किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 27 सितंबर को भारत बंद के बाद बिहार का रुख करेंगे। बिहार पहुंचने के बाद राकेश टिकैत आंदोलन का विस्तार करेंगे। बता दें कि इसकी जानकारी उत्तर भारत के संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. आनंद किशोर (Dr. Anand Kishore) ने दी।

जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत बिहार पहुंचने के साथ सीतामढ़ी (Sitamarhi) से लेकर चंपारण (Champaran) और बिहटा (Bihta) समेत विभिन्न क्षेत्र का दौरा करेंगे। साथ ही यहां पर किसान आंदोलन का विस्तार भी करेंगे। बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत को निमंत्रण भेजा गया था, माता सीता की धरती सीतामढ़ी आएं, जिसकों उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें   भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 18, बिहार के लोग भी है शामिल

आनंद किशोर ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत 27 सितंबर को भारत बंद के बाद सीतामढ़ी, महात्मा गांधी के सत्यापन की धरती चंपारण, पालीगंज, बिहटा समेत बिहार के जिलों का भी भ्रमण करेंगे। साथ ही यहां पर किसान आंदोलन से संबंधित कार्यक्रम भी तय करेंगे। जिससे बिहार में किसान आंदोलन का विस्तार किया जा सके।

इतना ही नहीं किसानों की समस्याओं को लेकर हुई इस बैठक के बाद आनंद किशोर ने कहा कि राम की धरती से किसान आंदोलन का आगाज हुआ है। जिसके बाद अब सीता की धरती से आंदोलन का बिहार में विस्तार होना चाहिए। इस प्रस्ताव को आनंद किशोर ने राकेश टिकैत के सामने रखा। जिसे राकेश टिकैत ने स्वीकार कर लिया है और अब बिहार में भी किसानों का आंदोलन तुल पकड़ सकता है।

यह भी पढ़ें   नीतीश कुमार वाकई पीएम मैटेरियल हैं, कोई बेवजह चिढ़ता है तो चिढ़े : कुशवाहा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.