Published on September 11, 2021 12:50 pm by MaiBihar Media

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दिया है। स्वाइन फ्लू का एक मरीज 27 जुलाई को दूसरा तीन अगस्त को और तीसरा मरीज पांच सितंबर को भर्ती हुआ था। जबकि सीतामढ़ी का एक 60 साल के मरीज का इलाज चल रहा है। यह मरीज फिलहाल आईसीयू में है। इसकी पुष्टि पारस एचएमआरआई के क्षेत्रीय डाइरेक्टर ने की। उन्होंने बताया कि जिन दो मरीज को छुट्‌टी दी गई वे भी बुजुर्ग हैं। इनलोगों का कोई बाहर आने-जाने का हिस्ट्री नहीं है। स्वाइन फ्लू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

वहीं, विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पारस छोड़कर राज्य के किसी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मरीज भर्ती नहीं है। इनफ्लूएंजा-ए से एक मरीज की मौत 20 दिन पहले हुई थी। इसके अलावा बीते महीने इनफ्लूएंजा-ए से संक्रमित फुलवारीशरीफ के 58 साल के अरविंद कुमार की मौत हुई है। हालांकि इससे स्वाइन फ्लू का लेना देना नहीं है। इनफ्लूएंजा-ए किसी को भी हो सकता है। इनफ्लूएंजा-ए से जिस मरीज की मौत हुई है। वह मरीज कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। जैसे मधुमेह, दिल की बीमारी, सेप्टिक, किडनी की समस्या से पीड़ित थे। अमूमन इनफ्लूएंजा से मौत नहीं थी। अन्य बीमारियों के साथ इनफ्लूएंजा-ए से भी वह मरीज पीड़ित हो गया था।

यह भी पढ़ें   छपरा : बदमाशों ने छात्र को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर
क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण…

पटना एम्स के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. रवि कीर्ति के मताबिक साधारण फ्लू की तरह ही फ्लू के लक्षण होते हैं। जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, सिर और बदन दर्द, छींक आना और नाक से पानी निकलना आदि। कुछ मरीजों में सांस लेने की भी तकलीफ होती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.