Published on September 10, 2021 10:07 pm by MaiBihar Media
मानवता को शर्मसार करने वाली बड़ी खबर बक्सर से सामने आई है। जहां दो थानों के बीच पड़े शव को उठाने में पुलिस को घण्टों लग गए। बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर स्थित नए फुटब्रिज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव दस घंटे से पड़ा रहा। लेकिन, सूचना के बाद भी जीआरपी के अधिकारियों ने उसकी सुधि नहीं ली। जीआरपी ने अपना थाना एरिया नहीं होने की दलील देते हुए लोगों के आग्रह को यह कहकर ठुकरा दिया। हालांकि अंत में नगर थाना ने शव को बरामद किया। बता दें कि यात्रियों व दुकानदारों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी थी।
नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि रेल ओवर ब्रिज के निचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। उन्होंने बताया कि जीआरपी को मानवता दिखाते हुए शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर जीरो एफआईआर कर नगर पुलिस को सौंप सकती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि नए रेल ओवर ब्रिज के नीचे गुरुवार की दोपहर के लगभग एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। वह कबाड़ी चुनकर अपना जीवन यापन करने वाला एक गरीब व्यक्ति था। मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने दोपहर में ही जीआरपी को दी थी। जीआरपी थाना प्रभारी ने अपना एरिया नहीं होने का हवाला देकर नगर थाना क्षेत्र का मामला बताया। देर रात तक शव पड़े रहने के बाद अन्य लोगो ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दिन के 12 बजे के लगभग लाश को देखकर रेल पुलिस को सूचना दी। दस घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने लाश को देखने तक नहीं गई। लाश उसी तरह पुल के नीचे पड़ा रही।