Published on September 9, 2021 6:05 pm by MaiBihar Media
बिहार की सियासी गरमाहट तब शुरू हो गई जब आज लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मिलने पहुंचें। दोनों नेताओं की मुलाकात पटना स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर हुई। इस दौरान तेजस्वी के अलावे चिराग ने पूरे लालू परिवार को पिता रामविलास पासवान की बरसी 12 सितंबर के मौके पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का दिया न्योता दिया। मुलाकात के बाद तेजस्वी और चिराग दोनों एक साथ बाहर आए। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
इस दौरान चिराग ने कहा कि ” वे पिता के बरसी कार्यक्रम में उन तमाम लोगों को न्योता देना चाहते हैं, जो उनके साथ काम कर चुके हैं। रामविलास पासवान जी की मित्रता सभी के साथ थी। हमारे यहां पुण्यतिथि के 11वें 12वें महीने में बरसी मनाने का प्रावधान है इसलिए 12 सितंबर के आयोजन पर मैं सभी लोगों से कह रहा हूं कि वे आएं और मेरे पिताजी को श्रद्धांजलि दें। ” चिराग ने कहा कि ” मेरे पिता इस परिवार के अच्छे मित्र थे। इसी पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव से मिलने आया हूं। चिराग पासवान ने इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक मायने निकालने से परहेज करते हुए कहा कि आगे की राजनीति के लिए जो उचित समय होगा उस वक्त बात की जाएगी।”
वहीं, तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की तबीयत ठीक रही तो वो भी बरसी में शामिल होने पटना आएंगे। चिराग-तेजस्वी के साथ आने के सवाल पर कहा- लालू यादव सब कुछ कह चुके हैं तो फिर मेरे बोलने के लिए कुछ नहीं बचा। आगे तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान जी हम लोगों के अभिभावक रहे हैं। चिराग भाई हमसे मिलने आए यह बेहद खुशी की बात है। साल 2010 में राजनीति में जब हम एंट्री ले रहे थे उस वक्त रामविलास पासवान जी के साथ काम करने का और बहुत कुछ सीखने को मिला। आपको बता दें कि रामविलास पासवान की बरसी 12 सितंबर को है। ऐसे में देखना होगा कि इस दिन बिहार के किन-किन सियासी दिग्गजों की जुटान होती है।