Published on September 7, 2021 11:46 am by MaiBihar Media
उत्तरप्रदेश के बाद अब बिहार में वायरल फीवर (Viral Fever) का असर दिख रहा है। खबर है कि सारण और गोपालगंज में बुखार से चार बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है। सारण (Saran) के अमनौर प्रखंड की परसा पंचायत अंतर्गत सिरसा खेमकरण टारापर गावं में 4 दिनों में वायरल फीवर से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि गोपालगंज (Gopalganj) में बच्चे की मौत हो गई है।
परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चियों को तेज बुखार हुआ था। उसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में तीनों की मौत हुई है। बच्चियों का परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। निजी स्तर पर बच्चों को दवा दी गई थी। 4 दिनों से 3 बच्चियों की बुखार से मौत होने से लोगों में भय व्याप्त है। गांव वालों का कहना है कि अभी गांव में करीब 60 बच्चे और भी बीमार हैं। उनको बुखार है। चमकी बुखार की अफवाह के कारण लोग सकते में हैं।
इस बाबत अमनौर के सीओ और बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप अमनौर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम सिरसा खेमकरण टारापर गांव में पहुंची। यहां पर जांच के बाद मेडिकल टीम द्वारा गांव में शिविर भी लगाया गया। इसमें करीब 60 बच्चों का इलाज किया गया। डॉ. विशाल कुमार और डॉ. उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच की तथा दवा दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि वायरल बुखार से तीन बच्चों की मौत हुई थी, जबकि कई बच्चे इसे संक्रमित हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
वहीं ग्रामीणों द्वारा सीओ और बीडीओ से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है। सिविल सर्जन ने बताया कि मेडिकल टीम जांच की है। वहां कैंप कर रही है। चमकी बुखार का कोई पुष्टि नहीं हुई है। वायरल फीवर है। इलाज चल रहा है।
इसी तरह गोपालगंज जिले में चमकी बुखार के लक्षण वाले एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद सीएस ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सभी डॉक्टर व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इस साल का यह पहला मामला है। बच्चे की मौत के बाद से ग्रामीण भी दहशत में है।