Published on September 6, 2021 9:19 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज, बिहार
गोपालगंज (Gopalganj) में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने का असर अब जिले के भटके हुए युवकों पर पड़ने लगा है। बिना सोचे समझे युवक ऐसे वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें देश में सामाजिक तानाबना बिगड़ सकता है। इंटरनेट मीडिया पर ऐसा ही आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले मेंं फुलवरिया थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के कोयलादेवा गांव मेंं छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया गया था। बताया जाता है कि कोयलादेवा गांव निवासी ताज मोहम्मद के पुत्र 23 वर्षीय सलीम कुरैशी ने अपने फेसबुक (Facebook) प्रोफाइल पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया। वायरल वीडियो में टोपी पहने एक व्यक्ति दोनों हाथों में रायफल लिए यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि सुबह तक दिल्ली में पाकिस्तान का झंडा फहरा देंगे। इस वीडियो मेंं कई लोगोंं की आवाजें सुनाई पड़ रही हैं। जिसमें पाकिस्तान के तमाम सियासती, मजहबी व जमाते यह कह रहे हैं कि सियासत की दफा आवाज नहीं जिहाद है। लाहौर से कराची तक बच्चा बच्चा जिहाद के लिए तैयार है।
इतना ही नहीं इस वीडियो में मोदी (Modi) सरकार को बंदूक दिखाकर चुनौती देते हुए आपत्तिजनक बातें सुनाई दे रही हैं। बताया जाता है कि इस वायरल वीडियो की जानकारी होने पर कोयलादेवा गांव के ग्रामीणोंं में रोष व्याप्त हो गया। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडिया वायरल करने की सूचना मिलने पर रविवार की रात फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दल बल के साथ कोयलादेवा गांव में छापेमारी कर वीडियो अपलोड करने के आरोपित सलीम कुरैशी को गिरफ्तारन कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124 A, 153A, 153 बी तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।