Published on September 6, 2021 9:30 pm by MaiBihar Media
पंजाब, लुधिआना
पंजाब के लुधियाना में 18 वर्षीय युवक का अपहरण व हत्या कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बिहार के एक बदमाश को कलक्टरगंज पुलिस व जीआरपी ने सेंट्रल स्टेशन से दबोच लिया। इसके लिए पंजाब पुलिस से इनपुट मिला और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। गिरफ्तार युवक अपने साथी के साथ बिहार भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस वारदात में शामिल उसके साथी की तलाश कर रही है।मूलरूप से बिहार राज्य के छपरा (Chhapra) जिले में जनता बाजार थानाक्षेत्र के कटियाना निवासी प्रमोद कुमार है। जो पंजाब के लुधियाना में माछीवाड़ा थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था और वहीं पर परिवार समेत किराए पर रहता था। परिवार में उनकी पत्नी इकलौता 18 वर्षीय बेटा नितीश कुमार व एक बेटी काजल है।
पंजाब पुलिस के मुताबिक चार सितंबर को प्रमोद कुमार ने बांसी वाला थाने पहुंचकर अपने बेटे नितीश के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि एक अनजान नंबर से उनकी बेटी काजल के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें अपहरणकर्ता ने पांच लाख की फिरौती मांगी थी और ना देने पर नितीश की हत्या करने की धमकी दी थी। यही नहीं आरोपित ने एक अकाउंट नंबर बता कर उसमें 25 हजार रुपये जमा कराए। जिस नंबर पर बेटी के पास फोन आया था, पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगा कर जांच शुरू की तो सोमवार सुबह अपहरणकर्ताओं की लोकेशन कानपुर (Kanpur) की ओर पता लगी।
इस पर लुधियाना पुलिस ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस से संपर्क किया। एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने टीम बनाकर फोर्स सेंट्रल स्टेशन भेजी, जहां जीआरपी की मदद से पुलिस ने अपहरणकर्ताओं में से एक आरोपित को दबोच लिया। दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं, कलक्टरगंज थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम शत्रुघ्न कुमार है और वह बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में रायपुर का रहने वाला है। उसका फरार साथी राकेश भी वैशाली जिले के पत्तोंपुर का रहने वाला है राकेश की तलाश की जा रही है। आरोपित शत्रुघ्न ने बताया कि वह और राकेश पंजाब की उसी फैक्ट्री में काम करते थे, जहां नितीश के पिता प्रमोद नौकरी करते हैं।
आरोपित ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते उन्होंने नितीश का अपहरण किया और पंजाब में ही हत्या करने के बाद फिरौती मांगी थी। पुलिस पीछे लगी तो वह बिहार जा रहे थे। पंजाब पुलिस आ गई है और आरोपित से पूछताछ में जुटी है। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर आरोपित को लेकर पंजाब जाएगी और वहां नीतीश का शव बरामद करेगी।