Published on September 6, 2021 2:15 pm by MaiBihar Media

सीवान से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है। जबकि मंगलवार को पति के साथ नवविवाहिता हैदराबाद जाने वाली थी। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता की शादी जून में ही हुई थी। घटना के बाद इलाके में चार्चाओं का माहौल कायम है। फिलहाल, मामले में पुलिस ने नवविवाहिता के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून 2021 को सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत एकमा बाजार निवासी मुंशी मियां की पुत्री आसमा खातून का निकाह सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी साबिर अली के पुत्र नाजिर हुसैन से हुई थी। मृतका के पिता के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया कि आसमा के ससुराल वालों ने शनिवार की शाम उसके पिता को सूचना दी थी कि उसकी बेटी बीमार है।

यह भी पढ़ें   ललन सिंह बोले- जब तक जनता है साथ कोई नहीं कर सकता विसर्जन

आनन-फानन में पिता चांदपुर पहुंचा तो देखा की आसमा का शव घर के सामने चौकी पर लिटाया गया है व उसके मुंह से झाग निकल रहा है तब उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पति नाजीर हुसैन व सास को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें परिजनों के द्वारा बताया गया है कि नाजिर हुसैन व उसके पिता हैदराबाद में काम करते हैं व उनलोगों ने वंहा भी घर बना लिया है। इसलिए 7 सितंबर को नाजिर अपनी पत्नी आसमा को हैदराबाद ले जाने का प्रोग्राम तय किया था। इसी बीच शनिवार की देर शाम यह घटना घट गई। चांदपुर गांव में नाजिर के दादा गफ्फार मियां रहते हैं। घटना के बाद इलाके में चार्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें   शादी की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.