गया (Gaya) में बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष समेत दो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलिबारी की इस घटना में दोनों गंभीर हो गए हैं। वहीं, पैक्स अध्यक्ष की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, उन्हें चार गोलियां अपराधियों ने मारी। वहीं, साथ में रहे शख्स को भी दो गोलियां दाग दी। मालूम हो कि घटना गया एयरपोर्ट के समीप अहले सुबह घटी। घटना का आंजाम देने के बाद पल्सर सवार अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे।

मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ने बाताया है कि “पैक्स अध्यक्ष समेत दो को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर कर दिया है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए गया से पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। एयरपोर्ट के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगें।”

मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल मगध मेडिकल थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष महताब आलम मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। बता दें कि घटना उस वक्त घटी जब नगर प्रखंड अंतर्गत नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव (Satyendra Yadav) अपने साथी धीरेन्द्र कुमार उर्फ गुडडु के साथ एयरपोर्ट गेट नंबर एक के समीप मॉर्निंग वॉक को गए थे। इस बीच घात लगाए तीन की संख्या में रहे पल्सर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने के बाद पैक्स अध्यक्ष और उनका साथी दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। अपराधियों के टारगेट पर मुख्य तौर पर पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ही थे। घटना करने के बाद अपराधी चेरकी रोड होते फरार हो गए।

यह भी पढ़ें   ड्रग्स केस मामले में गवाह ने पुलिस को बताया कई सच, कहा- 'आर्यन की गिरफ्तारी थी प्री-प्लान्ड

पैक्स अध्यक्ष को मेडिकल में भर्ती करने के तुरंत बाद पटना रेफर कर दिया गया। वहीं बाद में धीरेन्द्र को भी गया से पटना भेजा गया। दोनों का इलाज फिलहाल पटना में चल रहा है। पैक्स अध्यक्ष की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के पीछे किस अपराधी गिरोह का हाथ है और घटना के कारण क्या हैं, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस एयरपोर्ट के समीप सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगालने में जुटी है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही सीआईएसएफ (CISF) जवान की एक टीम तैनात रहती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.