Published on August 29, 2021 9:27 pm by MaiBihar Media

शिक्षक नौकरी के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, ललित नारायण मिथिला विवि में 21 विषयों में 602 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। एलएनएमयू की वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। विवि की ओर से यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन को भेजी गई वैकेंसी के साथ ही उसके बाद रिटायर हुए शिक्षकों को जोड़कर उक्त नियुक्ति निकाली गई है।

विवि प्रशासन का मानना है कि शिक्षकों के अभाव में तत्काल बाधित हो रही क्लास एवं अन्य शैक्षणिक कार्य में तत्काल सहायता हो जाएगी। लेकिन, स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली होते ही अतिथि शिक्षकों की सेवा स्वतः खत्म हो जाएगी। जारी अधिसूचना के मुताबिक जानिए किस विषय में कितनी होगी बहाली।

यह भी पढ़ें   चिराग पहुंचे तेजस्वी से मिलने, पिता के बरसी पर लालू परिवार को दिया न्यौता
इन विषयों में इतनी होनी है बहाली

हिंदी – 27
मैथिली – 8
संस्कृत – 21
अंग्रेजी – 33
उर्दू – 10
दर्शनशास्त्र – 10
पर्शियन – 3
म्यूजिक एंड ड्रामा – 3
अर्थशास्त्र – 21
भूगोल – 22
इतिहास – 42
होम साइंस – 6
राजनीति विज्ञान – 34
मनोविज्ञान – 42
समाजशास्त्र – 23
भौतिकी – 54
केमिस्ट्री – 57
बॉटनी – 72
जूलॉजी – 46
मैथमेटिक्स – 46
कॉमर्स – 22

आपको बता दें कि इससे पहले भी बहाल हुए अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में भी इस बात की चर्चा की गई है। वैसे यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन की ओर से साक्षात्कार शुरू हो चुका है। अभी तक अंगिका एवं पुराण विषयों में क्रमश: 15 एवं 27 जुलाई को साक्षात्कार हुआ है। भोजपुरी के अभ्यर्थियों का 31 अगस्त एवं अरबी के अभ्यर्थियों का 6 सितंबर को साक्षात्कार होगा। इस प्रक्रिया में विलंब हो सकता है। इसलिए तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया है। वहीं, बताया जाता है कि नैक से मूल्यांकन और यूजीसी से ग्रांट में दिक्कत नहीं हाे, इसके लिए विवि प्रशासन ने अतिथि शिक्षकाें की बहाली प्रक्रिया शुरू की है।

यह भी पढ़ें   केस में पैरवी कराने आई महिला से अय्याश दारोगा ​​​​​​​ने कराई तेल मालिश, सस्पेंड

बॉटनी में 72 अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विवि की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 विषयों में 602 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में सबसे अधिक बॉटनी विषय में 72 अतिथि शिक्षक बहाल किए जाएंगे। वहीं, संगीत एवं नाट्य के साथ पर्शियन विषय में 3-3 शिक्षकों की नियुक्त की जाएगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.