Published on August 28, 2021 6:04 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रशासन को झांसे में रखकर जगह-जगह गुपचुप तरिके से कईं पार्टियों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब ने अपने समर्थकों के साथ हसनपुरा प्रखंड के गायघाट पंचायत में पहुंचे, और गायघाट में जिप क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का मामला सामने आया है।
संभावित उम्मीदवार व समर्थकों ने ओसामा सहाब का जोरदार स्वागत किया। मौके पर रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हामिद रजा खां उर्फ डबलू खान, जिला परिषद के उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, हरेंद्र यादव हाफिज जुबेर अहमद सहित कई लोगों ने फूल मालाओं से ओसामा का स्वागत भी किया और जमकर नारे भी लगाए। मामले को लेकर आचार संहिता के दौरान वीडियो वायरल होने के बाद से प्रशासन गंभीर हो चुका है।
अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति के किसी के पक्ष में सभा करना, जुलूस करना या भीड़ इकट्ठा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, इसकी जांच होगी। अगर आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।