Published on August 26, 2021 5:55 pm by MaiBihar Media

पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई 117 प्रकार के चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। अगर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हुई तो सुरक्षित रखे गए 12 प्रकार के चुनाव चिन्ह को भी आवंटित किया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार मुखिया पद के अभ्यार्थियों को 36 प्रकार के चुनाव चिन्ह – मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दवात, टेम्पु, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुआं, सेव, डीजल पम्प, टाफी, घड़ी, मोबाइल, सीटी, चुड़ीयां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, उंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजुर का पेड़ पपीता चुनाव चिन्ह मिलेगा।ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य ) पद के अभ्यार्थियों को 20 प्रकार के चुनाव चिन्ह गेहूँ की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबुल फैन, तितली, दिवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नव, वीणा, घोड़ा, तबला चुनाव चिन्ह मिलेगा ।

यह भी पढ़ें   छपरा : पानापुर में जहरीली शराब पीने से युवक की स्थिति बिगड़ी, हालत गंभीर

ग्राम कचहरी के पंच पद के अभ्यार्थियों को 10 प्रकार के चुनाव चिन्ह गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरु, कबूतर, बल्ला चुनाव चिन्ह मिलेगा।ग्राम कचहरी के सरपंच पद के अभ्यर्थियों के लिए 21 प्रकार के चुनाव चिन्ह स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, चौका – बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लट्टू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईप राईटर,माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा, खुरपी चुनाव चिन्ह मिलेगा ।

पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रकार के चुनाव चिन्ह नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंधा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर, जीप चुनाव चिन्ह मिलेगा। जिला परिषद के सदस्य पद के अभ्यर्थियों के लिए 20 प्रकार के चुनाव चिन्ह पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप, जलता हुआ दीया चुनाव चिन्ह मिलेगा। किसी पद पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हुई तो 12 सुरक्षित चुनाव चिन्ह कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर तुरही, कछुआ, गुब्बारा भी चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया जा सकेगा ।

यह भी पढ़ें   मौर्या एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए जोड़ा जाएगा एक अतिरिक्त AC कोच
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.