Published on August 22, 2021 9:21 pm by MaiBihar Media

सोन नहर  कमांड क्षेत्र में हो रही  बारिश के बावजूद नहरों में पानी की आपूर्ति किसानों की मांग पर की जा रही है। क्योंकि बारिश के मौसम में सोन नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी रहता है। तेज धूप के कारण किसानों की मांग पर नहरों में पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है। गंगा में बाढ़ के कारण जिन नहरो में पानी की बंद किया गया था उन नहरों में पानी की आपूर्ति बढ़ा दी गई है। आज सोन नदी में 41875 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

वहीं, पश्चिमी संयोजक नहर में 7203 व पूर्वी संयोजक नहर में 4255 क्यूसेक पानी  छोड़ा गया है। रिहन्द जलाशय से जल विधुत चलने के कारण 8536 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। भारी वर्षा के बाद रविवार को रोहतास स्थित सोन के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में सोन के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा है। इस बाबत जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण  सोन के जलस्तर बढ़ना घटना जारी है ।  उन्होंने कहा कि वर्षा के बाद किसानों की मांग के अनुसार नहरों में पानी की आपूर्ति जा रही है । गंगा में आये बाढ़ के कारण बन्द पड़े बक्सर मुख्य ,शाखा नहर व कोइलवर वितरणी में पानी की आपूर्ति बढ़ा दिया गया है ।

यह भी पढ़ें   जनशक्ति यात्रा : बिहटा के दलित बस्ती पहुंचे तेजप्रताप, गरीबों में बांटे कपड़े

सोन नहरों में आज छोड़ा गए पानी का ब्योरा 
उच्चस्तरीय नहर -483
आरा मुख्य नहर -3550
बक्सर मुख्य नहर 3926
बक्सर शाखा नहर-1379
चौसा शाखा नहर -1026
डुमराव नहर -1020
कोइलवर वितरणी -330
बिहिया वितरणी -384
करगहर नहर -405

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.