Published on August 22, 2021 10:45 pm by MaiBihar Media

दिनकर की रश्मिरथी काव्य का कृष्ण द्वारा कहे गये अंश सोशल मीडिया पर लिख तेजप्रताप ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। एक तरीके से तेज प्रधान ने सीधे राजद संगठन में हिस्सेदारी मांगी है। वहीं, इससे पहले यूपी के सैफई पहुंचे तेज प्रताप ने छोटी बहन राजलक्ष्मी से राखी बंधवाया और फिर दिल्ली निकले। जहां तेजस्वी यादव पहले से मौजूद हैं। इधर तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर रक्षाबंधन की तस्वीर साझा की है। और महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लेने की बात कही है।

गौरतलब हो कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भड़के हुए तेज प्रताप ने एक बार फिर से हमला बोला है। इस बार परोक्ष हमला कर तेजस्वी पर सीधे हमला करने से बचते रहे तेजप्रताप ने राष्ट्रकवि दिनकर की रश्मिरथी काव्य का अंश सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी मन की बात स्पष्ट कर दी है। साथ ही तेज प्रताप ने संदेश भी दिया है कि वो अभी झुकने को तैयार नहीं हैं। बहरहाल, अब आगे वो क्या रास्ता अख्तियार करने वाले हैं, इसका उन्होंने रश्मिरथी की अंशों बता दी है।

यह भी पढ़ें   फुल स्पीड ट्रेन को ग्रामीणों ने गमछा से रुकवाया, टली बड़ी हादसा

दरअसल, सोशल मीडिया पर दिनकर की काव्य अंश को तेजप्रताप ने लिखा है कि “मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये, ‘दो न्याय अगर तो आधा दो, पर इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम, हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे।

इतना ही नहीं आगे तेजप्रताप ने लिखा है- दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बांधने चला, जो था असाध्य, साधने चला, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हां, हां दुर्योधन! बांध मुझे। बहरहाल, तेज ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। देखना होगा कि इसपर लालू परिवार क्या फैसला लेता है या राजद किस तरीके से तेज प्रताप को समझाने में कामयाबी हासिल करता है। हालांकि आज रक्षाबंधन के मौके पर तेजप्रतार ने पहले सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी के ससुराल सैफई पहुंच राखी बंधवाया। फिर दिल्ली निकल लिए।

यह भी पढ़ें   सीवान : दादी के श्राद्धकर्म में गए पांच पोतों की झरही नदी में डूबने से मौत, मचा चीत्कार

उधर, दिल्ली में पहले से मौजूद तेजस्वी यादव ने बड़ी बहन मीसा के दिल्ली के पंडारा पार्क स्थित सरकारी आवास पर चार बहनों से राखी बंधवाई। चारों बहनों, तीन बहनोई और मां राबड़ी देवी के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है- भाई बहन के अटूट प्रेम, असीम विश्वास और आदर के पावन पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं हैं। इस पवित्र पर्व पर हमें सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लेना है। वहीं तेजप्रताप ने सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी से सैफई में राखी बंधवा कहा है- हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना सब याद है। भाई-बहन का प्यार यही होता है।

यह भी पढ़ें   नोट बांटते तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल, डीएम ने दिया जांच का आदेश
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.