Published on August 19, 2021 9:15 pm by MaiBihar Media
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर अपना लिए हैं। खबर है , वे जगदानंद सिंह द्वारा छात्र नेता पर किये गए कार्रवाई पर अब खुलकर सामने आ गए हैं। तेज प्रताप यादव ने अब कहा है कि जगदानंद सिंह मेरे और तेजस्वी के बीच दरार पैदा करना चाहते हैं। तेज प्रताप ने कहा, अगर पिताजी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तो तेज प्रताप इस मामले में कोर्ट में जाने से भी परहेज नहीं करेंगे।
गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव ने पार्टी के संविधान के विरुद्ध छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को हटाने को लेकर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा है, पिताजी लालू प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो वो पार्टी के किसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। जरुरत पड़ी तो वो कोर्ट का भी रूख करेंगे।
जगदनंद सिंह के उस बयान से बेहद खीज गए, जिसमें जगदानंद सिंह ने यह कहा था कि हू इज तेज प्रताप यादव। क्या वो नहीं जानते हैं कि मैं लालू प्रसाद का बेटा हूं। कल वह कह देंगे कि मैं लालू प्रसाद को नहीं जानता हूं, तेजस्वी यादव को नहीं जानता हूं। तेज प्रताप यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी के किसी निर्णय पर मुझे जानकारी देना जरुरी नहीं समझते हैं। क्या मैं लालू यादव का बेटा नहीं हूं, पार्टी में मेरी हैसियत नहीं है। बार बार यह जताने की कोशिश की जाती है। जब यह हालत मेरे साथ हो सकती है तो समझ सकते हैं कि पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता होगा।
आगे तेज ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के संविधान का ज्ञान नहीं है। ऐसे ही वह प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। उनके इस कदम से पार्टी के नौजवान कार्यकर्ता हताश है। वह मुझे कॉल करते हैं। पार्टी विरोधी काम मैं नहीं, जगदानंद खुद कर रहे हैं। इतना ही नहीं जगदानंद पर भड़के तेज ने आगे कहा कि जब-जब कोई आगे बढ़ता है तो वह उनके पैर खिंचने का काम करते हैं। उन्होंने लालू प्रसाद को भी इस मामले में दखल करने की मांग करते हुए कहा कि संविधान के नियमों के खिलाफ कैसे कार्यवाई की गई है, इसपर कार्यवाई हो। तेज ने आगे कहा कि मैं हताश होने वाला नहीं हूं। मेरे जानकारी के बगैर कार्यवाई कैसे हो गई, यह पार्टी के नियमों को फॉलो नहीं कर रहे हैं। आगे जगदानंद सिंह को निशाने पर लेते हुए बिना नाम लिए तेज ने कहा कि आरएसएस के लोगों के बहकावे में काम कर रहे हैं, यह सिर्फ आकाश का मामला नहीं है बल्कि पार्टी के विधायकों को भी बेइज्जत किया जा रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के संविधान की जानकारी नहीं है।