Published on August 18, 2021 2:08 pm by MaiBihar Media

बिहार

बिहार त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर देर शाम कैबिनेट ने राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद यह तय हो गया है, राज्य में पंचायत चुनाव ग्यारह चरणों में कराए जाएंगे। इस बाबत चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 24 सितंबर और अंतिम व ग्यारहवें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा।

कब होगा किस चरण का चुनाव

पहला चरण-24 सितंबर
दूसरा चरण-29 सितंबर
तीसरा चरण-8 अक्टूबर
चौथा चरण-20 अक्टूबर
पांचवां चरण-24 अक्टूबर
छठा चरण-3 नवंबर
सातवां चरण-15 नवंबर
आठवां चरण-24 नवंबर
नौंवा चरण-29 नवंबर
दसवां चरण-8 दिसबंर
ग्यारहवां चरण-12 दिसंबर

यह भी पढ़ें   बिहार में दूर होगी बालू की किल्लत, खनन पर लगी नीतीश कैबिनेट की मुहर

बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है इसको ध्यान में रखकर प्रभावित प्रखंडों में अंतिम चरणों में मतदान होगा। एक चरण में औसत पैंतालिस प्रखंडों में चुनाव होगा। चुनाव के मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारियों की ट्रेनिंग भी शुरू करा दी गई है। राज्य में पंचायतों के छह पदों के लिए चुनाव होगा। इनमें से 4 पदों का चुनाव ईवीएम से और 2 पदों का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।

वहीं, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे। इसके अलावा सरपंच और पंच के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। चुनाव में एम-टू मॉडल के करीब पौने दो लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग का काम जारी है।

यह भी पढ़ें   खेसारी लाल के गाने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, समझाने गई पुलिस पर हमला

आपको बता दें आयोग ने पहले 10 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया था। लेकिन आयोग का प्रस्ताव लीक हो जाने के कारण सरकार को दोबारा प्रस्ताव भेजा गया था। जिसपर कैबिनेट ने सहमति दी है। मंजूरी मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी पूरी तरीके से शुरू कर दी है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य के ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी।पंचायत चुनाव में करीब 6 करोड़ 44 लाख वोटर होंगे और मतदान केन्द्रों की संख्या करीब 1 लाख 14 हजार होगी। जिन पदों पर चुनाव होना है, उनमें राज्य में जिला परिषद सदस्य के 1161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11497 पद, मुखिया के 8387 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1 लाख 14 हजार 733 पद, सरपंच के 8387 और पंच के 1 लाख 14 हजार 733 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें   सीतामढ़ी में दुष्कर्म में असफल मनचले ने लड़की को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.