Published on August 17, 2021 10:10 pm by MaiBihar Media

बिहार

बिहार में बाढ़ से स्थिति भयावह है, हाँ यह जरूर है कि गंगा का जल स्तर शहरी इलाकों में कम होने से राहत है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी दुश्वारियां कम नहीं हुई है। भारी बारिश के कारण भारतीय रेल की कई रुट को बदल दिया गया है। खबर है, जमालपुर-साहिबगंज तथा जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रेल प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर बरौनी होकर संचालित की जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 17 अगस्त एवं 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल एवं मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावे 17 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल एवं 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल का भी परिचालन रद्द करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें   नेपाल में बारिश से उत्तर बिहार में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा, एक दर्जन नदियां लाल निशान के पार
इन ट्रेनों का हुआ रूट परिवर्तन


इसके साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव भी किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त को गया से प्रस्थान करने वाली 05619 गया-कामाख्या स्पेशल एवं 16 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी। जबकि 17 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल एवं 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह 17 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग भाया बरौनी कटिहार के रास्ते जबकि 17 अगस्त को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी। 17 अगस्त को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी। आपको बता दें कि बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का जलस्तर निचले इलाकों में पहुंच गया है और ट्रेन के पतियों को भी प्रभावित कर दिया है ऐसे में सरकार द्वारा लिया गया निर्णय यात्रियों के हित में बताया जा रहा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.