Published on August 14, 2021 10:55 am by MaiBihar Media

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन उससे पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर हजारों फर्जी वोटर आईडी बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। हालांकि इस बाबत पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी विपुल सैनी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सहारनपुर एसएसपी एस चेनप्पा ने बताया, आरोपी विपुल सैनी नकुड़ इलाके में कम्प्यूटर की दुकान चलाता है। वहीं, उसने इस जुर्म को अंजाम दिया।

एसपी ने आगे बताया कि सैनी के खाते में 60 लाख रुपए मिले हैं। उससे लेन-देन पर तत्काल रोक लगा दी गई है। पुलिस के मुताबिक विपुल ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के हरदा निवासी अरमान के इशारे पर काम कर रहा था। उसने तीन माह में दस हजार से ज्यादा वोटर आईडी बनाई थी। सैनी ने इसी साल ग्रेजुएशन पूरा किया है।

यह भी पढ़ें   गया: ट्रेन में टीटीई को रेल ड्राइवर ने पिटा तो विरोध में काला बिल्ला लगाकर कर्मियों ने किया काम

इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा है कि सहायक निर्वाचक अधिकारी के कार्यालय में तैनात एक डाटा एंट्री ऑपरेटर ने अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एक अवैध सेवा प्रदाता से साझा किया था। उसने कुछ वोटर आईडी प्रकाशित की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोग का डेटाबेस सुरक्षित है।

आपको बता दें कि पूरा मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, उ.प्र. चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी’ करके नक़ली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की ख़बर बेहद गंभीर है। ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जाँच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल है।

यह भी पढ़ें   जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का शिलन्यास कर बोले मोदी- सात दशक बाद यूपी को मिला उसका हक
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.