Published on August 13, 2021 5:05 pm by MaiBihar Media
पटना, बिहार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी तेजस्वी यादव ने आज प्रेस वार्ता में दी। तेजस्वी ने कहा कि जनगणना को लेकर हम चुप बैठने वाले नहीं है। आगे कहा कि मुख्यमंत्री को मिलने का समय नहीं देना एक अपमान है। दरअसल, जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सभी पार्टियां पीएम से मिले इसको लेकर मुख्यमंत्री ने विगत दिनों एक पत्र लिखा और समय मांगा। हालांकि पीएम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
गौरतलब हो कि जातिगत जनगणना को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर चार तारीख को समय मांगा था, लेकिन एक सप्ताह के बाद भी प्रधानमंत्री ने टाइम नहीं दिया। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री बंगाल और पंजाब के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं। यह आश्चर्य की बात है कि जिस राज्य ने सबसे ज्यादा सांसद दिए उस राज्य के मुख्यमंत्री को समय नहीं दे रहे हैं। यह हमारे मुख्यमंत्री का अपमान है। बिहार के मुख्यमंत्री को मुलाकात के लिए वक्त नहीं देना और ना ही उनके पत्र का जवाब देना , यह बताता है कि किस तरह नीतीश कुमार को नजरअंदाज किया जा रहा है।
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम इस मसले पर चुप नहीं बैठने वाले है। अगर प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के लेटर का जवाब नहीं दिया है तो इस मसले पर अब मैंने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को मिलने का वक्त नहीं दे रहे हैं तो यह बेहद गंभीर बात है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को आज एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जनगणना कराने की मांग की है।