Published on August 7, 2021 1:56 pm by MaiBihar Media
पटना, बिहार
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है, राज्य चुनाव आयोग ने राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए पंचायती राज विभाग को प्रस्तावित कार्यक्रम की सिफारिश की है। पंचायती राज विभाग के एक वरिष्ठ कार्यालय ने शुक्रवार को कहा, “पंचायती राज संस्थानों के लगभग 2.59लाख प्रतिनिधियों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद की जाएगी।”
उन्होंने पुष्टि की कि विभाग को कुछ दिन पहले एसईसी की सिफारिश मिली थी। अधिकारी ने यह बताया, ”मामूली बदलाव के बाद प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा”। मंत्री ने हालांकि कहा कि अगर कोविड की स्थिति में सुधार होता है तो विभाग पंचायत चुनाव कराने के पक्ष में है। उन्होंने कहा, ‘अगर स्थिति अनुकूल रही तो चुनाव में मदद मिलेगी’।
एसईसी के प्रस्ताव के मुताबिक सितंबर से नवंबर के बीच 10 चरणों में चुनाव होंगे। सचिव ने पहले ही जिलाधिकारियों को 20 अगस्त तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। जबकि चार पदों – मुखिया, वार्ड मेमर, पंचायत समिति और जिला पदाधिकारी – के लिए चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। सरपंच और पंच के चुनाव के लिए कागजी वॉलेट का इस्तेमाल किया जाएगा।