Published on August 5, 2021 9:41 pm by MaiBihar Media
मुंगेर, बिहार
मुंगेर एक आठ वर्ष की बच्ची की हत्या निर्मम तरीके कर दी गयी है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। खबर है, बदमाशों ने दरिंदगी की सभी हद पार करते हुए बच्ची का दायां आंख निकाल लिया और बायें आंख को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, साथ ही हाथ-पैर पर भी चोट के निशान है। वहीं, घर वालों ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर और ओपी प्रभारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जमालपुर स्थित सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा पूर्वी टोला गांव की है। मामला सामने आते ही डाग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। सुराग के लिए करीब दो घंटे तक बधार में डाग स्क्वायड की टीम इलाकों में खाक छानती रही, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह का पता चलेगा।
मामले में बच्ची की मां सरिता देवी(बदला हुआ नाम) ने बताया कि बुधवार की दोपहर बच्ची तीन साथियों के साथ खेलने के लिए खेत तरफ गई थी। शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो आसपास इलाकों में काफी खोजबीन की गई। बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने गांव के लोगों के साथ बच्ची की खोज शुरू कर दिया। इस बीच गुरुवार की सुबह बधार के एक खेत में ईंट-भट्ठे के बीच बच्ची का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला।
बच्ची के पिता पवन चौधरी ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस बच्ची के साथ गई दो और बच्चियों से भी पूछताछ कर रही है। अभी तक इसमें किसी तरह का लीड नहीं मिला है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। कई इलाकों में छापेमारी भी की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह से बच्ची का शव मिला है, वहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। ईंट-भट्ठे के पास हर दिन शराबी जुटते हैं।
एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया है, “पुलिस प्रथम दृष्टया में हत्या मानकर चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म या घटना की वजह का पता चलेगा। पूरे मामले की जांच चल रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया है।” जानकारी यह मिली है कि एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में सफियाबाद ओपी प्रभारी गौरव कुमार, महिला थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा और डाग स्क्वायड की टीम छापेमारी कर रही है।